Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

Siwan Hooch Tragedy: जहरीली शराब से हुई मौतों पर मंत्री संतोष सुमन का आया ये बयान

Siwan Hooch Tragedy: बिहार के सीवान में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों को लेकर बिहार सरकार के एससी-एसटी कल्याण मंत्री संतोष सुमन ने बेतुका बयान दिया है। उन्होंने इस घटना को छोटी-मोटी बताया। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे और मंत्री संतोष सुमन गया के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 24, 2023 15:02
Share :
Santosh Suman, Siwan Hooch Tragedy
Santosh Suman, Siwan Hooch Tragedy

Siwan Hooch Tragedy: बिहार के सीवान में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों को लेकर बिहार सरकार के एससी-एसटी कल्याण मंत्री संतोष सुमन ने बेतुका बयान दिया है। उन्होंने इस घटना को छोटी-मोटी बताया।

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे और मंत्री संतोष सुमन गया के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान जब उनसे सिवान में (Siwan Hooch Tragedy) हुई मौतों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी छोटी-मोटी घटना होती रहती है। हालांकि उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं।

और पढ़िए –Joshimath Sinking: अब बद्रीनाथ हाईवे में पड़ी दरारें, DM बोले- इस वजह से हो रहा है सब कुछ

सरकार कर रही कार्रवाई

उन्होंने आगे कहा कि सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। शराब के सप्लाई चेन को तोड़ा जा रहा है। निश्चित तौर पर आने वाले दिन में जहरीली शराब से हो रही मौते भी कम होगी। उन्होंने कहा कि शराब सेवन से दूर रहना चाहिए, लेकिन फिर भी कुछ लोग शराब पी रहे हैं।

सीएम कर रहे शराब से दूर रहने का आग्रह

उन्होंने ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा कर दौरान भी शराब से दूर रहने के लिए आग्रह कर रहे हैं। लेकिन लोग नहीं मान रहे हैं। गौरतलब हो कि शराबबंदी वाले बिहार के सीवान में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर मचाया है।

और पढ़िए –Yogesh R Patel: BJP विधायक ने सोशल मीडिया पोस्ट में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को बताया ‘आतंकवादी’; बाद में माफी मांगी

यह हुआ सीवान में

सीवान जिले में पिछले 24 घंटों में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई। एक मौत गोपालगंज में भी हुई। 14 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है। इनमें 6 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। जानकारी के अनुसार इस जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। गौरतलब है कि 21 दिसंबर, 2022 को दानापुर में एक नाले में छिपाकर रखी गई अवैध शराब की बोतलें भी पुलिस ने बरामद की थी। बता दें कि अप्रैल 2016 में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने बिहार में शराबबंदी की घोषणा की थी।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

First published on: Jan 24, 2023 02:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें