Seema Haider: पाकिस्तान से प्यार की खातिर सरहदों को पार कर भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) जल्द ही मां बनने वाली हैं। सीमा अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, और अपने वीडियो अपलोड करती रहती हैं। हाल ये है कि अब वो किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं, जिन्हें हर कोई जानता है। हाल ही एक इंटरव्यू में सीमा हैदर ने खुलासा किया है कि उन्होंने पाकिस्तान में ही अपना धर्म बदल लिया था। इसके अलावा उन्होंने और उनके पति सचिन मीणा ने कई शॉकिंग खुलासे किए हैं। आइए जान लेते हैं कि कब गूंजेगी सीमा-सचिन के घर किलकारी?
महाकुंभ न जाने का है अफसोस
सीमा हैदर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें महाकुंभ न जाने का अफसोस है। उन्होंने कहा कि वो प्रेग्नेंसी की वजह से महाकुंभ में नहीं जा पाईं। हालांकि जो लोग जा रहे हैं वो बहुत ही भाग्यशाली हैं। मेरा अभी आठवां महीना लग रहा है, जिस वजह से मैं पवित्र स्नान के लिए नहीं जा पाई। मैंने अपने आई से कहा था कि मेरी ओर से 51 लीटर दूध चढ़ाने के लिए कहा था, जो उन्होंने चढ़ा दिया है। सीमा ने कहा कि उन्हें महाकुंभ न जाने का अफसोस इसलिए भी है क्योंकि वो देखना चाहती थीं कि योगी सरकार ने सनातन धर्म के लिए भव्य तैयारियां कर रखी थीं।
यह भी पढ़ें: ‘मेरी गोद में दम तोड़ गई 7 साल की बेटी’, Delhi railway stampede में अभागे पिता की आपबीती
मैंने पाकिस्तान में ही बदल लिया था धर्म
सीमा ने बताया कि भारत आकर मेरा पूरा जीवन बदल गया है। मुझे पता है कि कैसे पूजा-पाठ करते हैं। हालांकि पहले 50 प्रतिशत पचा था अब सब अच्छे से पता है। मैं पहले से पूरी तरह बदल गई हूं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में रहते हुए ही उन्होंने अपना धर्म बदल लिया था। हालांकि उनके पति गुलाम हैदर को इस बारे में बहुत बाद में पता चला क्योंकि वो हमारे साथ नहीं रहते थे। सीमा ने ये भी कहा कि गुलाम (पहले पति) अभी भी उन्हें सोशल मीडिया पर धमकाते हैं, और गालियां देते हैं। अपने पहले पति के बारे में सीमा ने कहा कि गुलाम का काम है गंदगी फैलाते रहते हैं, वो लोग जिहादी हैं जो औरतों को दबाकर रखने की कोशिश करते हैं।
सीमा ने बताई अपनी इच्छा
यूट्यूबर सीमा ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के बारे में बात की और कहा की उन्हें मैं महाराज योगी कहूंगी। उन्होंने अयोध्या की सूरत बदल दी है। आज वो बहुत ही सुंदर दिखता है जो योगी की वजह से हुआ है। वही हाल अब प्रयागराज में भी है। मैं धन्यवाद करूंगी की वो सनातन धर्म के लिए इतना कुछ कर रहे हैं। उन्होंने सनातन धर्म में 4 चांद लगा दिए हैं।
यह भी पढ़ें: फ्लाइट में पहली बार सफर करने वाले भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना होगा पछतावा