Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। हरियाणवी डांस इंडस्ट्री उन्हीं से जानी जाती है। पिछले कुछ समय में सपना चौधरी के स्टेज शो में कमी आई है, लेकिन वो शायद उन्हीं के ही कारण हो सकता है। क्योंकि आज हजारों लोग उनके कार्यक्रम कराना चाहते होंगे। सपना चौधरी जब स्टेज पर होती हैं तो वे अपने डांस से आग लगा देती हैं। कोई स्टेज पर ना चढ़े इसलिए सुरक्षाकर्मी भी वहां तैनात रहते हैं। आए दिन सपना के बहुत से वीडियो वायरल होते हैं। अब उनका कुछ सालों पहला वीडियो दोबारा वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ब्लू कलर का सूट पहन रखा है और वह उछल-उछलकर ताबड़तोड़ ठुमके लगा रही हैं।
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं। इनके इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। सपना चौधरी के डांस प्रोग्राम में हजारों लोग शिरकत करते हैं। ना सिर्फ हरियाणा बल्की आसपास के राज्यों में भी सपना का जलवा है। एक कार्यक्रम में तो बुजुर्ग भी जबकर नाचने लगा, जब सपना स्टेज पर डांस कर रहीं थीं। सपना को देखकर लोगों का उत्साह काफी बढ़ जाता है। अब दोबारा वायरल हो रही इस हरियाणवी गाने के वीडियो ने यादें ताजा कर दीं।
1.15 सेकेंड पर सपना का हुआ बुजुर्ग से सामना
वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना 1.15 सेकेंड पर बुजुर्ग के सामने हाथ जोड़ रही हैं। वे व्यक्ति सपना पर पैसे वार रहे हैं। वीडियो को Rathore Cassettes नामक के एक यूट्यूब चैनल द्वारा जारी किया गया है। इसपर Sonotek video का लेबल भी लगा है। वीडियो पर 426M व्यूज आ चुके हैं।