Viral Video UP Saharanpur : जंगली जानवर के रिहायशी इलाके में पहुंचने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। कुछ जगहों पर तो ये बेहद साधारण हो चुका हैं। हालंकि कई जगहों पर लोग जंगली जानवरों को देखकर डर जाते हैं और इस डर के कारण खुद ही ‘जानवर’ बन जाते हैं। उत्तर प्रदेश से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक तेंदुए के घूमने की सूचना वन विभाग की टीम को दी गई थी। विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए कई जगहों पर जाल लगा दिया लेकिन तेंदुआ इसमें फंसा ही नहीं और ना ही पकड़ में आया। इसके बाद तेंदुए ने दो लोगों पर हमला कर घायल कर दिया
तेंदुए ने किया हमला तो ‘जानवर’ बन गया इंसान
जानकारी के मुताबिक, थाना गंगोह के अलीपुर गांव में जोगिंदर और तरनजीत खेत में काम कर रहे थे तभी तेंदुआ दिखाई दिया। उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। कुछ ही देर में ग्रामीण एकत्रित हो गए और तेंदुए को घेर लिया। भीड़ देखकर तेंदुआ भागने की कोशिश करने लगा और जोगेंद्र और तरनजीत पर हमला कर दिया।
सहारनपुर में तेंदुए ने दो ग्रामीणों को घायल किया!
---विज्ञापन---ग्रामीणों ने तेंदुए को लाठी डंडों से पीटा
वन विभाग की टीम तलाश कर रही तेंदुआ#सहारनपुर #Saharanpur pic.twitter.com/N0EtrhNVNP
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) March 18, 2024
ग्रामीण लाठी डंडे लेकर तेंदुए की तरफ दौड़ पड़े। तेंदुआ एक खेत में मिल गया, जहाँ ग्रामीणों ने तेंदुए को बुरी तरह पीट दिया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तेंदुआ जमीन पर गिरा दिखाई दे रहा है और कुछ लोग उस पर एक के बाद एक लाठियां बरसा रहे हैं। वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह बुरी तरह जख्मी हुआ होगा।
यह भी पढ़ें : लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान सचिन की हरकत पर भड़कीं सीमा हैदर! वायरल हो गया वीडियो
वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को भी सूचित कर दिया लेकिन तेंदुआ फिर भाग निकला। अब विभाग की टीम घायल तेंदुए की तलाश कर रही है। ग्रामीणों की सूचना पर वन दरोगा कमल सक्सेना और वनरक्षक गौरव चौधरी गांव पहुंचे थे, लेकिन टीम के हाथ खाली रह गए और तेंदुआ खुले में घूम रहा है।