Ram Mandir Inauguration : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न हो चुका है। भव्य मंदिर के गर्भ गृह में भगवान राम विराजमान हो चुके हैं। यह दृश्य उन लोगों को भावविभोर कर देने वाला है जो राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की जानकारी और दिन तय होने के बाद से ही कई लोग भावुक होते देखे गए थे लेकिन अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम में तीन साध्वी एक साथ गले लगाकर रोती दिखाईं दीं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साध्वी ऋतंभरा, साध्वी उमा भारती और साध्वी निरंजन ज्योति दिखाई दे रही हैं। तीनों एक दूसरे को गले लगाई हुई हैं। तीनों भावुक हैं और रो रही हैं। ये तीनों साध्वी राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी रही हैं। अब जब भगवान राम मंदिर में स्थापित किए तो ये अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाई।
भावुक होकर रो पड़ीं 3 साध्वी…
श्री राम मंदिर परिसर का भावुक पल, राम जन्मभूमि आंदोलन की तीनों फायर ब्रांड साध्वी जब मिली तो गले मिल कर रोने लगीं।
---विज्ञापन---साध्वी ऋतंभरा जी, साध्वी उमा भारती जी और साध्वी निरंजन ज्योति जी pic.twitter.com/WbaADGSSBX
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) January 22, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘प्राण प्रतिष्ठा’ अनुष्ठान के लिए पहुंचने से कुछ देर पहले ही उमा भारती ने मंदिर के बाहर खड़ी होकर एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा कि, “मैं अयोध्या में राम मंदिर के सामने हूं, हम राम लला की प्रतीक्षा कर रहे हैं।” इसके बाद उनका वीडियो सामने आया है जिसमें वह भावुक दिखाई दे रही हैं।
मैं अयोध्या में राम मंदिर के सामने हूं, रामलला की प्रतीक्षा हो रही है।@BJP4India @BJP4MP @ShriAyodhya_ @RamNagariAyodhy pic.twitter.com/2NDjQZhQxH
— Uma Bharti (मोदी का परिवार) (@umasribharti) January 22, 2024
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अपने तय समय पर हुआ, गर्भ गृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस चीफ मोहन भागवत समेत कई साधू संत मौजूद थे। वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के हजारों लोगों को आमंत्रित किया गया था।
Glimpses from the Ayodhya Ram Temple Pranpratishtha ceremony, as Prime Minister Narendra Modi arrived at the temple to lead the rituals. pic.twitter.com/62vggQjXEc
— ANI (@ANI) January 22, 2024
मिली जानकारी के मुताबिक, इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में सात हजार से अधिक विशेष मेहमान शामिल हुए। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रतिभा पाटिल, पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी समेत कई नेता, अमिताभ बच्चन, मुकेश अंबानी समेत कई उद्योगपति और अभिनेत्री, खिलाड़ी, साधू संत इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे।