---विज्ञापन---

सीमा हैदर और सचिन मीणा की शादी कराने वाले पंडित को नोटिस, क्या है पूरा मामला

Seema Haider Sachin Meena : सीमा हैदर के पति का कहना है कि ये शादी गैरकानूनी है। गुलाम हैदर की याचिका पर गौतमबुद्ध नगर की फैमिली कोर्ट में सुनवाई चल रही है। कोर्ट ने पंडित , बराती और वकील को नोटिस जारी किया है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Apr 16, 2024 11:27
Share :

Seema Haider Sachin Meena : पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर अब अपनी नई जिंदगी शुरू कर चुकी हैं लेकिन कानून और विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर ने कोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है। अब कोर्ट ने इस मामले में पंडित, वकील और बारातियों को नोटिस जारी किया है और कोर्ट के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है।

फैमिली कोर्ट में गुलाम हैदर की याचिका पर सुनवाई

कुछ समय पहले ही सीमा हैदर और सचिन मीणा ने शादी की सालगिरह मनाई थी। इसमें कई लोगों के साथ ही वकील एपी सिंह भी शामिल हुए थे। गुलाम हैदर ने इस शादी को गैरकानूनी बताते हुए याचिका दायर की है। गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक का कहना है कि गौतम बुद्ध नगर की फैमिली कोर्ट ने उनकी याचिक स्वीकार कर ली है।

गुलाम हैदर के वकील का कहना है कि कोर्ट ने बरातियों, वकील और पंडित को नोटिस जारी कर 25 मई को पेश होने के लिए कहा है। कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगर ये सभी 25 मई को कोर्ट के सामने पेश नहीं होते हैं तो एक तरफा सुनवाई हो सकती है। मामले की अगली सुनवाई 27 मई को होने वाली है।

यह भी पढ़ें : सीमा हैदर को क्या अब मिल सकेगी भारतीय नागरिकता? CAA लागू होने पर क्या बोली ‘पाकिस्तानी भाभी’

गुलाम हैदर ने ना सिर्फ सीमा और सचिन की शादी पर सवाल उठाए हैं बल्कि बच्चों के धर्म परिवर्तन पर भी सवाल उठाए हैं। गुलाम हैदर ने कहा है कि कानूनी तौर से सीमा उसकी पत्नी है तो वह सचिन से शादी कैसे कर सकती है? ये गैरकानूनी है।

बता दें कि सीमा नेपाल के रास्ते भारत आ गई थी। कुछ महीने बाद पुलिस को इसकी भनक लगी तो गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सीमा और सचिन से पूछताछ की थी। मामले का खुलासा होने के बाद से ही सीमा के पूर्व पति गुलाम हैदर इस शादी को गैरकानूनी बताते हुए सीमा को पकिस्तान वापस भेजने की मांग कर रहा है।

 

First published on: Apr 16, 2024 11:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें