Russian woman brought home a panther thinking it was a kitten: सोशल मीडिया से अजब-गजब और हैरान करने वाले वीडियो अक्सर हमारी नजरों के सामने आ जाते हैं, ये वीडियो इस तरह के होते हैं जो शायद हम अपनी आम जिंदगी में नहीं देखते हैं। यहां पर इस तरह की वीडियो का खजाना भरा हुआ है। अब सोशल मीडिया के इंटाग्राम पर एक वीडियो देखने को मिला, इस वीडियो में कथित तौर पर बताया जा रहा है कि एक महिला ने गलती से सड़क पर पड़े पैंथर के बच्चे को बिल्ली समझकर उठा लिया और उसे अपने घर ले आई। कुछ दिनों बाद उन्हें पता चला कि ये कोई बिल्ली का बच्चा नहीं है, ये तो पैंथर है। इस वीडियो के सामने आने के बाद हर कोई असमंजस में है कि महिला को इसकी पहचान क्यों नहीं हुई कि ये बिल्ली का बच्चा है या पैंथर का। हालांकि, ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
देखिए वीडियो…..
---विज्ञापन---View this post on Instagram
---विज्ञापन---
महिला को नहीं पता था ये पैंथर का बच्चा है
इंस्टाग्राम पर फैक्टमेयर नाम की आईडी से अपलोड इस वीडियों में देखा जा सकता है, महिला पैंथर के बच्चे को सड़क से उठाती है ताकि उसे पाल सके। वीडियो में बताया गया है कि महिला को इस बात का पता नहीं होता कि ये पैंथर का बच्चा है। बहरहाल, वो बिल्ली समझकर पैंथर के बच्चे को पालने के लिए अपने साथ घर ले आती है। वीडियो में बाद में दिखाया गया है कि पैंथर धीरे-धीरे बड़ा होना शुरू होता है, इसके बाद महिला को पता चलता है कि ये बिल्ली का बच्चा नहीं है बल्कि पैंथर का बच्चा है।
महिला की यूजर्स कर रहे हैं तारीफ
बहरहाल, वीडियो में महिला और पैंथर साथ में मजे करते हुए नजर आते हैं। इतना ही नहीं साथ में एक कुत्ता भी नजर आता है, ये दोनों मिलकर जगह-जगह मस्ती और खेलते हैं। बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर लाखों लोग देख चुके हैं, वहीं कई लाखों ने इसे लाइक किया। इसके साथ ही यूजर्स बेसहारे पैंथर को पालने के लिए महिला की तारीफ कर रहे हैं।