---विज्ञापन---

Russian President Vladimir Putin ने अपने AI वर्जन से पूछे सवाल, मिले दिलचस्प जवाब

Russian President Vladimir Putin: रूस के राष्ट्रपति अपने AI वर्जन से रूबरू हुए तो अपने आपको देखकर, अपनी आवाज सुनकर वे चौंक गए। उनकी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Dec 15, 2023 15:51
Share :
Russian President Vladimir Putin
Russian President Vladimir Putin

Russian President Vladimir Putin AI Version: हस्तियों के डीपफेक वीडियो, AI वर्जन सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, लेकिन एक सेलिब्रिटी खुद अपने AI वर्जन से रूबरू हुए। उससे सवाल जवाब किए। कई ऐसे सवाल पूछे, जिनके उन्हें दिलचस्प जवाब भी मिले। वहीं अपने AI वर्जन से बात करके वह इतने हैरान हुए कि उनकी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। सोशल मीडिया पर यह डीपफेक वीडिया काफी वायरल भी हो रहा है। यह AI वर्जन किसी और का नहीं, बल्कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का है, जिनसे एक लाइव शो के दौरान वे खुद रूबरू हुए। अपने डुप्लीकेट से उन्होंने कुछ सवाल पूछे, जिनके जवाब सुनकर वह हैरान होते और हंसते नजर आए।

 

---विज्ञापन---

AI वर्जन ने पुतिन से यह सवाल पूछे

रूसी राष्ट्रपति पुतिन एक कॉन्फ्रेंस के दौरान लोगों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान उनके सामने उनका अपना डुप्लीकेट आया तो वे चौंक गए। उन्होंने उससे बातचीत की तो वह बोला कि मैं आपका AI वर्जन हूं। वहीं AI वर्जन ने पुतिन से पूछा कि मैं व्लादिमीर व्लादिमीरोविच, सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी का छात्र हूं। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या यह सच है कि आपके पास बहुत सारे डबल्स हैं? आप उन खतरों को कैसे देखते हैं, जो टेक्नोलॉजी हमारे जीवन में लाती है? जवाब में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी दिलचस्प जवाब दिया और सवाल भी पूछा। साथ ही AI वर्जन के दिमाग में चल रही कशमकश को सुलझाने की भी कोशिश की।

यह भी पढ़ें: सूखा, जंगल की आग और चीन की जंग, डराने वाली हैं 2024 के लिए नास्त्रेदमस की भव‍िष्‍यवाणी

जवाब में रूसी राष्ट्रपति ने यह कहा

अपने AI वर्जन से रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पूछा कि आप मेरे जैसे हो सकते हैं। मेरी आवाज में बोल सकते हैं, लेकिन मैंने इसके बारे में काफी सोचा है। एक फैसला भी किया है कि केवल एक व्यक्ति को मेरे जैसा होना चाहिए। मेरी आवाज में बोलना चाहिए और वह मैं हूं। वैसे यह मेरा पहला डबल है। पुतिन ने यूक्रेन युद्ध से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यूक्रेन को लेकर उनका जो लक्ष्य है, वह रहेगा। उस लक्ष्य में कोई बदलाव नहीं होगा। लक्ष्य पूरा होने तक शांति कायम नहीं होगी। नाजीवाद का खात्मा, असैन्यकरण सबसे जरूरी टारगेट हैं। फरवरी 2022 में यूक्रेन पर हमला करने के लिए सैनिक इन्हीं लक्ष्यों को निर्धारित करके भेजा गया था, जो भी हो AI मजेदार है।

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

First published on: Dec 15, 2023 03:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें