REET 2022 Result: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (BSER) द्वारा REET 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – reetbser2022.in पर चेक कर सकते है।
बता दें REET 2022 में 16 लाख 94 हजार अभ्यर्थियों ने रीट परीक्षा के लिए आवेदन किया था। इनमें से 14 लाख 71 हजार 310 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परिणाम घोषित होने के बाद रीट लेवल-1 में 2.03 लाख और लेवल 2 में 6.03 लाख अभ्यर्थियों को पास किया गया है।
REET 2022 क्वालिफाइंग मार्क्स
सामान्य श्रेणी- 60%
-एसटी गैर-टीएसपी – 55% टीएसपी – 36%
-एससी / ओबीसी / एमबीसी / ईडब्ल्यूएस 55%
-भूतपूर्व सैनिक 50%
-पीडब्ल्यूडी 40%
-सहरिया जनजाति 36%
REET मुख्य परीक्षा कब होगी आयोजित?
राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली REET की मुख्य परीक्षा की माह की घोषणा भी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, REET Main 2023 का आयोजन जनवरी माह में प्रदेश भर में किया जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से शिक्षकों के 46500 पद भरे जाएंगे।
जानें लेवल 1 और लेवल 2 की एलिजिबल क्राइटेरिया?
लेवल I में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनने के लिए एलिजिबल होंगे, और जो स्तर II में पास होंगे, वे राजस्थान के स्कूलों में कक्षा 6 से 8 तक के टीचर बनने के लिए एलिजिबल होंगे।
REET Mains 2023 Paper Pattern
रीट 2023 परीक्षा के साथ साथ इसका सिलेबस और पेपर पेटर्न भी जारी कर दिया गया है। जनवरी माह 2023 को आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी। जिसमें कुल 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी। जिसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न का एक तिहाई अंक काटा जाएगा।
REET Mains 2023 Syllabus: यहां जानें रीट 2023 सिलेबस
रीट लेवल 1 में के सिलेबस में राजस्थान का भौगोलिक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान के साथ ही राजस्थानी भाषा को शामिल किया गया है। वहीं इसके अलावा हिंदी, अंग्रेजी और गणित के साथ ही सामान्य विज्ञान और सामाजिक अध्ययन, सूचना तकनीकी और शैक्षणिक मनोविज्ञान को शामिल किया गया है।
वहीं रीट लेवल 2 के सिलेबस में लेवल 1 के सभी सबजेक्ट्स को शामिल किया गया है। वहीं इसके साथ ही संस्कृत, हिंदी, पंजाबी और उर्दू को भी शामिल किया गया है। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है। ऐसे में हर गलत जवाब पर एक तिहाई नंबर काटा जाएगा।
अभी पढ़ें – नौकरी से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By