---विज्ञापन---

कैबिनेट मंत्री ने थाने में पुलिसवालों को जमकर लताड़ा; राज्यवर्धन सिंह राठौर का वीडियो वायरल

Jaipur Police Viral Video : वायरल वीडियो में राजस्थान के जयपुर के एक थाने का है, जहां के पुलिसकर्मियों को कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर जमकर फटकार लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह का व्यवहार हम बर्दाश्त नहीं कर सकते।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Aug 13, 2024 10:53
Share :

Jaipur Police Viral Video : राजस्थान सरकार में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पुलिस थाने में बैठकर पुलिसकर्मियों की क्लास लगा रहे हैं। राजयवर्धन सिंह एक कुर्सी पर बैठे हैं और सामने कुछ पुलिसकर्मी खड़े हैं। मंत्री की फटकार सुनकर पुलिसकर्मी सन्न हैं और उनकी बोलती बंद दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने एक भारतीय सेना के जवान के साथ मारपीट की थी और अपमानित किया था। इसकी जानकारी जब मंत्री राज्यवर्धन सिंह को मिली तो वह सीधे पुलिस थाने पहुंच गए।

क्या है पूरा मामला?

---विज्ञापन---

बताया जा रहा है कि सेना के जवान के साथ जयपुर के शिप्रापथ थाने में बदसलूकी हुई थी। इसकी जानकारी मिलते ही कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर थाना पहुंच गए और पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि इस प्रकार की घटनाएं पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करती हैं।

सेना के जवान को निर्वस्त्र कर पीटा!

---विज्ञापन---

पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि एक मामले की जानकारी लेने थाने पर पहुंचे सेना के जवान को उन्होंने बेरहमी से पीटा, कपड़े निकालकर उनकी पिटाई की और बदसलूकी की। इस घटना की जानकारी मंत्री राज्यवर्धन सिंह को लगी तो उन्होंने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की और थाने पहुंचकर पुलिसवालों को जमकर फटकार लगाई।


वायरल वीडियो में पुलिसकर्मियों को फटकारते हुए राज्यवर्धन सिंह राठौर कह रहे हैं कि आप लोगों में कोई धैर्य है? जनता की सेवा मन में है? ऐसे लोग थाने में क्या कर रहे हैं? क्या आपने सेना में कार्यरत जवान को नंगा करके डंडा मारा या नहीं मारा? मंत्री के सवालों को सुनकर पुलिसकर्मी चुपचाप खड़ा रहा और किसी बात का जवाब नहीं दिया।

यह भी पढ़ें : 

बताया जा रहा है कि अब इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने कहा है कि घटना में शामिल पांचों पुलिसकर्मियों की मानसिक स्थिति की जांच कराई जाएगी। इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। मैंने सोल्जर की मेडिकल रिपोर्ट देखी तो हैरान रह गया। मैंने खुद वर्दी पहनी है, मैं वर्दी की इज्जत करता हूं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Aug 13, 2024 10:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें