KJ Srivatsan/ Rajasthan
छोटे बच्चे पर ध्यान रखने की जरूरत क्यों होती है, इसको समझाने के लिए कई वीडियो सामने आ चुके हैं। ध्यान ना रखे जाने पर बच्चे खेलते-खेलते कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जिससे उनकी जान पर बन आती है। ऐसा ही एक वीडियो राजस्थान से सामने आया है। यहां कुछ बच्चे एक कुंड के किनारे खेल रहे थे, तभी एक बच्चा उसमें गिर गया। एक महिला ने बहादुरी दिखाते हुए बच्चे की जान बचा ली और इसके बाद वहां मौजूद अन्य बच्चों को थप्पड़ जड़ दिया।
मामला राजस्थान के राजसमंद जिले के देलवाड़ा का है, जहां वैद समाज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई लोग पहुंचे थे। इन लोगों के साथ कुछ बच्चे भी वहां पहुंचे थे, जो इंद्र कुंड के पास खेल रहे थे। चार बच्चे कुंड के पास खेल रहे थे लेकिन इसमें से एक बच्चे का संतुलन बिगड़ा और वह पानी में गिर गया।
बच्चे के पानी में गिरने के बाद दो बच्चे चिल्लाते हुए वहां से भागने लगे। हालांकि एक बच्चा वहीं खड़ा रहा और पानी में गिरे बच्चे को देखने की कोशिश करता रहा। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां मौजूद परिजन दौड़ते हुए पहुंचे। करीब 20 सेकंड बाद एक महिला ने पानी में गिरे बच्चे को बाहर निकाल लिया। थोड़ी सी और देर हो जाती तो बच्चे की जान भी जा सकती थी।
देखिए वीडियो
देलवाड़ा, राजसमंद,
खेलते खेलते पानी के कुंड में जा गिरा बच्चा
महिला ने बहादुरी दिखाते हुए बच्चे की बचाई जान
पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद
इंद्र कुंड की है घटना pic.twitter.com/gx7qeNqWYA
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) December 23, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चों की आवाज सुनकर एक महिला तेजी से दौड़ती हुई कुंड के पास पहुंची और तेजी से बच्चे को बाहर निकाल लिया। पानी में गिरे बच्चे को निकालने के बाद महिला ने वहां मौजूद अन्य तीन बच्चों को थप्पड़ जड़ दिया और उन्हें लगभग घसीटते हुए वहां से लेकर चली गई।
बच्चों को बचाने वाली महिला का नाम मीणा वेद बताया जा रहा है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में पूरी घटना को साफ-साफ देखा जा सकता है। अगर महिला के पहुंचने में थोड़ी और देरी होती तो बच्चे को बचाना था। अब इस महिला की जमकर तारीफ हो रही है।