---विज्ञापन---

खेलते-खेलते पानी के कुंड में गिरा बच्चा, महिला ने पहले बचाई जान फिर जड़ा थप्पड़; Video

Child Fell Into Pool CCTV Video: राजस्थान के राजसमंद में एक बच्चा पानी से भरे कुंड में गिर गया, एक महिला ने उसकी जान बचा ली है, जिसका CCTV वीडियो सामने आया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 23, 2023 14:16
Share :
Women Save Child

KJ Srivatsan/ Rajasthan

छोटे बच्चे पर ध्यान रखने की जरूरत क्यों होती है, इसको समझाने के लिए कई वीडियो सामने आ चुके हैं। ध्यान ना रखे जाने पर बच्चे खेलते-खेलते कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जिससे उनकी जान पर बन आती है। ऐसा ही एक वीडियो राजस्थान से सामने आया है। यहां कुछ बच्चे एक कुंड के किनारे खेल रहे थे, तभी एक बच्चा उसमें गिर गया। एक महिला ने बहादुरी दिखाते हुए बच्चे की जान बचा ली और इसके बाद वहां मौजूद अन्य बच्चों को थप्पड़ जड़ दिया।

मामला राजस्थान के राजसमंद जिले के देलवाड़ा का है, जहां वैद समाज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई लोग पहुंचे थे। इन लोगों के साथ कुछ बच्चे भी वहां पहुंचे थे, जो इंद्र कुंड के पास खेल रहे थे। चार बच्चे कुंड के पास खेल रहे थे लेकिन इसमें से एक बच्चे का संतुलन बिगड़ा और वह पानी में गिर गया।

बच्चे के पानी में गिरने के बाद दो बच्चे चिल्लाते हुए वहां से भागने लगे। हालांकि एक बच्चा वहीं खड़ा रहा और पानी में गिरे बच्चे को देखने की कोशिश करता रहा। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां मौजूद परिजन दौड़ते हुए पहुंचे। करीब 20 सेकंड बाद एक महिला ने पानी में गिरे बच्चे को बाहर निकाल लिया। थोड़ी सी और देर हो जाती तो बच्चे की जान भी जा सकती थी।

देखिए वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चों की आवाज सुनकर एक महिला तेजी से दौड़ती हुई कुंड के पास पहुंची और तेजी से बच्चे को बाहर निकाल लिया। पानी में गिरे बच्चे को निकालने के बाद महिला ने वहां मौजूद अन्य तीन बच्चों को थप्पड़ जड़ दिया और उन्हें लगभग घसीटते हुए वहां से लेकर चली गई।

बच्चों को बचाने वाली महिला का नाम मीणा वेद बताया जा रहा है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में पूरी घटना को साफ-साफ देखा जा सकता है। अगर महिला के पहुंचने में थोड़ी और देरी होती तो बच्चे को बचाना था। अब इस महिला की जमकर तारीफ हो रही है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 23, 2023 02:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें