---विज्ञापन---

‘अपराध करना पाप है..पुल‍िस हमारा बाप है’ हिस्ट्रीशीटर की Police ने निकाली परेड, वीडियो वायरल

Raipur HistorySheeter Video Viral : रायपुर के एक हिस्ट्रीशीटर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहा है कि अपराध करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है। पुलिस ने इस अपराधी की परेड भी निकाल दी।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Nov 24, 2024 09:23
Share :

Raipur HistorySheeter Video Viral : सड़को पर घूम कर लोगों को धमकाने वाला, लूटपाट करने वाला शख्स जब पुलिस के हत्थे चढ़ा तो भीगी बिल्ली बन गया। छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ कर परेड निकाल दी। वह सड़क पर चिल्लाने लगा ‘अपराध करना पाप है..पुल‍िस हमारा बाप है’। हिस्ट्रीशीटर का नाम कैश उर्फ गौस खान है। अब हिस्ट्रीशीटर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कैश उर्फ गौस खान, रात में लोगों को धमकाकर लूटपाट करता था लेकिन जब पुलिस ने उसे पकड़ा और उसकी परेड निकाली तो उसकी हेकड़ी निकल गई। वो पुलिस को बाप बताने लगा।

क्या है पूरा मामला?

22 नवंबर की रात को जोमैटो में डिलीवरी का काम करने वाला भागीरथी साहू अपने घर जा रहा था। इस दौरान उसकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया तो गाड़ी को धकेलते हुए ले जा रहा था। रात करीब 2.30 पर एक एक्टिवा से तीन लोग उसके पास पहुंचे और धमकाते हुए पैसा, मोबाइल, पहचान पत्र सब छीन लिए और चाकू से गले पर वार कर दिया। पीड़ित ने बताया कि तीनों ने 1500/- रुपये, आधार कार्ड, पेन कार्ड व एटीएम कार्ड था तथा मोबाईल लूट लिए।

---विज्ञापन---

इसके बाद भागीरथी साहू ने तीनों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाया। गुढ़ियारी थाना में धारा 309(4) बी.एन.एस. दर्ज हुआ। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह ने इस मामले में कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की तो पता चला कि इसमें गौस खान भी शामिल है।

देखें वीडियो


पुलिस ने गौस खान को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही उसके दो सहयोगियों के बारे में जानकारी मिल गई। पूछताछ में पता चला कि सड़क पर डिलीवरी एजेंट के साथ लूटपाट करना वाला आरोपी कैश उर्फ गौस खान थाना आजाद चौक का हिस्ट्रीशीटर है। उसके ऊपर थाना आजाद चौक में मारपीट, तोड़फोड़, चोरी, लूट, आबकारी एक्ट एवं आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामलों के लगभग 02 दर्जन अपराध दर्ज हैं. वह जेल में भी रह चुका है।

यह भी पढ़ें : इन ब्लड ग्रुप वाले लोगों का दिमाग होता है सबसे तेज, क्या आप भी इनमें से हैं?

अब जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह कह रहा है कि अपराध करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है। पुलिस ने इस शख्स की सड़कों, गलियों में परेड निकाली। कई लोगों ने इसका वीडियो बनाया और अब यह सोशल मीडिया पर वायरलहो रहा है।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Nov 24, 2024 09:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें