Samosa Condom Stones Gutkha: पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां लोगों को समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू के टुकड़े मिले। इसके बाद लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। जिसके बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
5 लोगों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर
जानकारी के अनुसार, ये मामला पिंपरी चिंचवड इलाके का है। यहां एक कैंटीन के अंदर लोगों को समोसे में आपत्तिजनक चीजें मिलीं। इसके बाद कंपनी के अधिकारी ने चिखली पुलिस में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है। इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
कैंटीन का कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने की वजह से नाराज था आरोपी
बताया जा रहा है कि आरोपी रहीम शेख कैंटीन का कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने की वजह से नाराज था। कंपनी के मालिक के अनुसार, SRS एंटरप्राइजेज नाम की कंपनी को समोसे का कॉन्ट्रेक्ट दिया गया था। जब इस कंपनी ने समोसे की सप्लाई दी तो एक दिन घाव लगी पट्टी निकली। इसके बाद इस कंपनी से कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर लिया गया।
In the canteen of a reputed company in Pimpri-Chinchwad city, things like stones, tobacco, gutka etc were found in samosas. This shocking incident came to light on March 27, and the police have registered a case against five people and arrested one.#condoms #stones #gutkha… pic.twitter.com/l4RrPCeM8P
---विज्ञापन---— Pune Mirror (@ThePuneMirror) April 8, 2024
कर्मचारियों को बंटवा दिए समोसे
इसके बाद दूसरी कंपनी को ठेका दे दिया गया। रहीम शेख दूसरी कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट देने से भड़क गया। उसने इसके बाद एक साजिश रची, ताकि कंपनी के मालिक से बदला लिया जा सके। रहीम खान ने इसके बाद समोसे में कंडोम, तंबाकू और पत्थर भरवा दिए। फिर अपने कर्मचारियों को दूसरी कैंटीन में भर्ती करवा दिया। इन लोगों ने ये समोसे तैयार किए। फिर एक दिन उन्हें कंपनी के कर्मचारियों को बांट दिया गया। फिर जब कंपनी के कर्मचारियों ने समोसे खोलकर देखे तो उनमें आपत्तिजनक चीजें मिलीं। इसके बाद शिकायत दर्ज करवाई गई।
ये भी पढ़ें: बच्चे को दूध पिलाने के लिए गजब का ‘स्कैम’, कोल्डड्रिंक दिखाकर ये क्या पिला दिया?
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी 328 और धारा 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी इसके जरिए न सिर्फ कंपनी के मालिक से बदला लेना चाहते थे, बल्कि दूसरी कंपनी के ठेके को भी रद्द करवाना चाहते थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी कई खुलासे हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: उड़ान भरते ही उखड़ गया विमान का इंजन, नजारा देख कांप उठे यात्री; ऐसे बची जान