Funny Child Viral Video : छोटे बच्चों को बहला फुसलाकर दूध पिलाने या खाना खिलाने की कोशिश की जाती है। हालांकि कुछ लोग बड़ी ही चालाकी से बच्चों को उल्लू बना कर उन्हें बातों में फंसा लेते हैं और उन्हें खाना या दूध बड़ी ही आसानी से पिला देते हैं। यही बच्चों की मासूमियत होती है, जिसे देखकर लोगों को हंसी आती है।
एस वक्त ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग बच्चे को कोल्डड्रिंक दिखाकर दूध पिला रहे हैं। एक शख्स कोल्डड्रिंक की बोतल खोलकर बच्चे के मुंह के आगे लगा रहा है, हालांकि इस दौरान वह बच्चे की आंख पर हाथ रख देता है।
घरवालों ने बच्चे के साथ कर दिया स्कैम
बच्चे को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था, उसे लगा कि वह कोल्ड ड्रिंक ही पी रहा है लेकिन परिवार के लोग उसके मुंह में दूध डाल देते थे। ऐसे उसके साथ कई बार किया गया। बच्चा पहचान ही नहीं पा रहा था कि वह कोल्डड्रिंक पी रहा है या दूध! इसे लोग बच्चे के साथ किया गया स्कैम बता रहे हैं।
देखिए वीडियो
Scam in the childhood pic.twitter.com/VU6OeDC60Y
— Vishal (@VishalMalvi_) April 8, 2024
एक ने लिखा कि जब इसकी सच्चाई उसे पता चलेगी तो क्या वो अपने परिवार वालों पर फिर भरोसा कर पायेगा? एक ने लिखा कि इसी के बाद मैं अब अपने घर वालों पर भरोसा नहीं करता। एक अन्य ने लिखा कि बच्चों के साथ इस तरह का स्कैम नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : फूड व्लॉगर ट्रक ड्राइवर को देख आनंद महिंद्रा भी हुए मुरीद, जमकर की तारीफ
एक अन्य ने लिखा कि बच्चों को भगवान का रूप बताते हो और फिर उन्हीं के साथ धोखेबाजी करते हो। एक ने लिखा कि इस तरह तो उसे माजा से भी नफ़रत हो जाएगी। एक अन्य ने लिखा कि मैं तो ऐसा करने के लिए एक्सपर्ट था और अगर-बगल के लोग मुझे बुलाते थे।