Pune Accident Accused Viral Video : पुणे में नाबालिग लड़के ने पोर्शे कार से टक्कर मारकर लोगों की जिंदगियां छीन ली। इस दुर्घटना के बाद वह भागने की फिराक में था लेकिन लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया लेकिन कुछ ही घंटों में वह कोर्ट की अजीब शर्तों के साथ जमानत पर रिहा हो गया। एक तरफ जहां आरोपी के शराब के नशे में होने या ना होने पर सवाल उठाए गए। कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि मेडिकल रिपोर्ट में आरोपी की अल्कोहल रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसी बीच उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, दावा किया जा रहा है कि वीडियो में आरोपी अपने दोस्तों के पार्टी कर रहा है और शराब का सेवन कर रहा है। इसके बाद उसके शराब के नशे में होने का संदेह ही नहीं है। हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।
देखिए वीडियो
कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि अल्कोहल रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन इस वीडियो में पार्टी होती दिखाई दे रही है .
---विज्ञापन---सच क्या है? #pune #puneaccident pic.twitter.com/NwaRccYKAb
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) May 21, 2024
17 साल के नाबालिग लड़के पर आरोप है कि वह शराब के नशे में था। ना ड्राइविंग लाइसेंस था और ना ही गाड़ी पर नंबर प्लेट लगी थी। बताया गया कि जिस वक्त पोर्शे कार ने टक्कर मारी, उसकी स्पीड करीब 200 किमी/प्रति घंटा थी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार हवा में उछल गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
Milords judgement for poor vs rich persons like Vedant Agarwal#Pune pic.twitter.com/FAqelgjCir
— Kadak (@kadak_chai_) May 21, 2024
कोर्ट के फैसले से हैरान हैं सब!
नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया गया तो कोर्ट के अजीब शर्तों के साथ लड़के को जमानत दे दी। कोर्ट ने 15 दिन तक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ ड्यूटी करने, निबंध लिखने और शराब छोड़ने के लिए नशा मुक्ति केंद्र भेजने की शर्त के साथ दो लोगों की हत्या के आरोपी को जमानत दे दी।
#WATCH | Maharashtra: Pune CP Amitesh Kumar says, “Police have taken yesterday’s incident seriously. We have taken action under IPC 304 as it was a heinous crime. A drunk car driver was rashly driving on a narrow lane…We moved two applications in this case…We also took action… pic.twitter.com/zMvqkVpWUW
— ANI (@ANI) May 20, 2024
आरोपी के पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुणे पुलिस ने बताया कि नाबालिग के पिता को हिरासत में लिया है। केस दर्ज होने के बाद से ही आरोपी का पिता फरार हो गया था, जिसे छत्रपति संभाजीनगर से हिरासत में लिया गया और अब उसे पुणे लाया जा रहा है। पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने सोमवार को कहा कि पुलिस के पास सबूत हैं, जिसमें दो रेस्तरां के सीसीटीवी फुटेज भी शामिल हैं, जिससे पता चलता है कि लड़का शनिवार देर रात दोस्तों के साथ शराब पी रहा था।