TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Dream-11 पर 1.5 करोड़ जीतते ही झूम उठा पुलिसकर्मी, 24 घंटे में ही खुशी बन गई ‘टेंशन’

Dream 11 Police Inquiry: पिंपरी चिंचवड़ पुलिस कमिश्नरेट के सब इंस्पेक्टर सोमनाथ जेंडे ने ड्रीम इलेवन पर डेढ़ करोड़ रुपये जीते हैं।

Pune Policeman Won Rs 1.5 Crore On Dream 11 Inquiry Started

Dream 11 Police Inquiry: इन दिनों क्रिकेट का क्रेज चरम पर है। फैंस वर्ल्ड कप को एंजॉय कर रहे हैं। साथ ही फैंटेसी एप्स पर अपने प्रिडिक्शंस से लाखों रुपये भी जीत रहे हैं। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस कमिश्नरेट के सब इंस्पेक्टर सोमनाथ जेंडे के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। उन्होंने ड्रीम इलेवन से डेढ़ करोड़ रुपये जीत लिए। वह ये रकम पाकर खुशी से झूम उठे, लेकिन उनकी ये खुशी महज 24 घंटे अंदर ही टेंशन में तब्दील हो गई।

दरअसल, सोमनाथ जेंडे के खिलाफ इंक्वायरी बैठ गई है। उन्हें अब पूछताछ का सामना करना पड़ रहा है। उनसे पूछा जा रहा है कि क्या पुलिस सेवा में ड्यूटी पर रहते हुए उन्होंने इस तरह के खेल में भाग लिया। जेंडे ने कहा- ”1.5 करोड़ रुपये जीतने के बाद कल 2 लाख के लेनदेन पर उन्होंने 60,000 काट लिए। मेरे खाते में एक लाख चालीस हजार रुपये आ गए।”

---विज्ञापन---

पुलिसकर्मी का कहना है कि वह इस पैसे का उपयोग अपने घर का लोन चुकाने के लिए करेंगे। वह शेष आधे हिस्से को बैंक में निवेश करेंगे। इससे मिलने वाली ब्याज का उपयोग वह अपने बच्चों की शिक्षा के लिए करेंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चप्पे-चप्पे पर होगी नजर, वर्ल्ड कप 2023 के महामुकाबले के लिए खास इंतजाम

पिंपरी चिंचवड़ के एसीपी सतीश माने ने कहा- ”जांच डीसीपी स्वप्ना गोरे को दे दी गई है और रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।” माने ने आगे कहा- “क्या कोई पुलिस विभाग में काम करते हुए ऐसे ऑनलाइन गेम में भाग ले सकता है? क्या इसमें नियम फॉलो किए गए। क्या कोई इस तरह से मिलने वाले पैसे के बारे में मीडिया में बात कर सकता है? इस सब की जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- IND vs PAK: भारत को है जिसका डर, उस खिलाड़ी ने दी चेतावनी, 5 विकेट लेकर तहस-नहस करने की दी धमकी

ड्रीम11 भारत का पहला गेमिंग स्टार्टअप है जिसकी कीमत 1 बिलियन डॉलर (लगभग 7,535 करोड़ रुपये) से अधिक है। फैंटेसी गेमिंग और बैटिंग की समानता के कारण इसे पहले कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। ड्रीम 11 के लगभग 110 मिलियन से ज्यादा यूजर बेस है। कंपनी का कहना है कि यूजर की ओर से लगाए गए दांव स्किल के खेल हैं। जुआ या सट्टेबाजी नहीं हैं।

(newenglandtours.com)


Topics:

---विज्ञापन---