Pune Trending Video : पुणे से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। होटल मालिक और ट्रक ड्राइवर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर ड्राइवर नाराज हो गया और उसने रेस्टोरेंट में ट्रक से जोरदार टक्कर मार दी। इसे लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
अगर जानवर को खाना नहीं मिलता है तो वह आदमखोर हो जाता है, लेकिन क्या आपने इंसान को खाना न मिलने पर खूंखार होते देखा है। पुणे के एक रेस्टोरेंट ने ट्रक ड्राइवर को खाना देने से मना कर दिया, जिससे वह रेस्टोरेंट मालिक पर भड़क उठा। बताया जा रहा है कि वह नशे में धुत था। खाना न मिलने पर ड्राइवर ने भारी भरकम ट्रक को स्टार्ट किया और रेस्टोरेंट में घुसाने का प्रयास किया।
रेस्टोरेंट के दरवाजे और दीवार में ट्रक से मारी टक्कर
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर बार-बार रेस्टोरेंट के दरवाजे और दीवार में ट्रक से टक्कर मार रहा है, जिससे रेस्टोरेंट कर्मियों में हड़कंप मच गया। ट्रक की टक्कर से वहां खड़े वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इस पर किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।
जानें क्यों हुआ विवाद?
बताया जा रहा है कि ट्रक सोलापुर से पुणे जा रहा था। इस दौरान उसने हाईवे के किनारे स्थित गोकुल रेस्टोरेंट पर खाना खाने के लिए ट्रक रोका। जब वह खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट के अंदर घुसा तो मालिक ने खाना देने से मना कर दिया, जिससे ड्राइवर गुस्से में आ गया। इसके बाद ड्राइवर बाहर निकला और ट्रक को रेस्टोरेंट में घुसा दिया।
लोगों ने ड्राइवर को रोकने की कोशिश की
ट्रक ड्राइवर की इस हरकत को देखकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने चिल्लाकर ड्राइवर को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। इस दौरान लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।