---विज्ञापन---

Paneer Tikka Toasty Recipe: माइक्रोवेव में केवल 2 मिनट में तैयार करें चटपटा पनीर टिक्का टोस्टी, जानें रेसिपी

नई दिल्ली: पनीर एक डेयरी प्रोडक्ट है जोकि रिच प्रोटीन और फाइबर का एक बहुत ही अच्छा सॉर्स है। इसलिए पनीर से बनी डिशेज को खाने के लोग दीवाने रहते हैं। आमतौर पर पनीर की मदद से कई तरह की डिशेज बनाई जाती हैं जैसे- पनीर टिक्का, मटर पनीर, कढ़ाई पनीर, पनीर रोल या पनीर […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Feb 26, 2024 20:41
Share :

नई दिल्ली: पनीर एक डेयरी प्रोडक्ट है जोकि रिच प्रोटीन और फाइबर का एक बहुत ही अच्छा सॉर्स है। इसलिए पनीर से बनी डिशेज को खाने के लोग दीवाने रहते हैं। आमतौर पर पनीर की मदद से कई तरह की डिशेज बनाई जाती हैं जैसे- पनीर टिक्का, मटर पनीर, कढ़ाई पनीर, पनीर रोल या पनीर पुलाव आदि। लेकिन क्या कभी आपने पनीर टिक्का टोस्टी का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए पनीर टिक्का टोस्टी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में चटपटा और टेस्टी होता है। इसको आप हाउस पार्टी के दौरान स्टार्टर डिश के तौर पर बनाकर खिला सकते हैं, तो चलिए जानते हैं पनीर टिक्का टोस्टी बनाने की रेसिपी-

अभी पढ़ेंडिनर का ज़ायका बढ़ा देंगे चटपटे भरवां तंदूरी आलू, नोट करें झटपट रेसिपी

---विज्ञापन---

पनीर टिक्का टोस्टी बनाने की सामग्री-
-ब्रेड स्लाइस रोस्टेड
-कद्दूकस पनीर
-पनीर टिक्का मसाला
-लहसुन की चटनी
-मायोनीज़
-प्याज
-शिमला मिर्च
-चीज
-नमक

अभी पढ़ेंबाजार की मिलावटी ड्रिंक की बजाय, ट्राई करें टेस्टी अमरूद जूस रिफ्रेशिंग कूलर, जानें रेसिपी

---विज्ञापन---

पनीर टिक्का टोस्टी बनाने की रेसिपी-
इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले पनीर को लेकर कद्दूकस कर लें।
फिर आप पनीर में टिक्का मसाला डालें और अच्छे से मिला लें।
इसके बाद आप इसमें थोड़ा सा नमक डालें और अच्छी तरह से मिला दें।
फिर आप एक टोस्टेड ब्रेड पर मायोनीज और लहसुन की चटनी डालकर फैला दें।
इसके बाद आप इसके ऊपर पनीर के मिक्चर की लेयर फैला दें।
फिर आप इसके ऊपर चीज को कद्दूकस करके डालें।
इसके बाद आप इसके ऊपर शिमला मिर्च और प्याज के टुकड़े रखें।
फिर आप इस टोस्ट को करीब 2 मिनट तक दोनों तरफ से माइक्रोवेव में करें।
अब आपका स्वादिष्ट पनीर टिक्का टोस्टी बनकर तैयार हो चुका है।

अभी पढ़ेंलाइफ स्टाइल  से जुड़ी ख़बरें

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

(https://theshabazzcenter.org/)

HISTORY

Written By

Pooja Attri

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 29, 2022 03:25 PM
संबंधित खबरें