Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक मोमोज वाले के यहां जब SGST के अधिकरियों ने छापा मारा तो सब सन्न रह गए। छोटी सी दुकान पर हुए कारोबार को लेकर जब जानकारी सामने आई तो सब हैरान रह गए। महज दस महीने में इस छोटी से दुकान में जो कारबार हुआ, उसे जानकर SGST के अधिकारियों ने दुकान पर पांच लाख से अधिक का फाइन लगा दिया।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के सिविल लाइंस में छोटी सी मोमोज की दुकान है। प्रयागराज के लोग मोमोज के इतने दीवाने हैं कि इस दुकान से महज दस महीने में डेढ़ करोड़ के मोमोज खा गए। जिस दुकान से प्रयागराज वाले दस महीने में डेढ़ करोड़ का मोमोज खा गए, उस दुकान का असल में कागजों में कोई अस्तित्व ही नहीं है।
बताया जा रहा है कि दुकान एसजीएसटी में रजिस्टर ही नहीं थी और बिना रजिस्ट्रेशन कराए करोड़ों का धंधा किया जा रहा था। 18 नवंबर को स्टेट गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (SGST)ने दुकान पर छापामारी की। इस छापेमारी में टैक्स चोरी पकड़ी गई है और आरोपी के खिलाफ पांच लाख का जुर्माना लगाया। इस मामले की जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें : 20 हजार लोग, 2 हजार गाड़ी और सवा करोड़ रुपये… भिखारी ने दी ऐसी दावत, देखते रह गए लोग
रिपोर्ट्स की मानें तो SGST के जोनल कमिश्नर मुक्तिनाथ वर्मा के आदेश पर अपर आयुक्त राजेश सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर शक्ति सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर राजेंद्र यादव, वणिज्य कर अरविंद और राजेश कुमार ने सिविल लाइन्स में मौजूद इस दुकान पर छापेमारी की और कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें : नींद न आने पर दिए इंजेक्शन, हुआ रिएक्शन और गर्लफ्रेंड की मौत, डाक्टर को जेल
छ्पेमारी के दौरान यह जानकारी सामने आई कि दुकानदार ने एसजीएसटी में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया जिसकी वजह से सरकार को लाखों रुपये टैक्स का नुकसान हो रहा था। अधिकारियों ने पांच लाख का जुर्माना लगाया और कहा कि जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।