---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

पूनम पांडे को जबरन किस करने की कोशिश, राखी सावंत बोली-डर मत, तू मर कर जिंदा…

Poonam Pandey: एक्ट्रेस पूनम पांडे एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी उन्हें जबरन किस करने की कोशिश कर रहा है। राखी सावंत भी पूनम के सपोर्ट में आई हैं और बोलीं की तुम डरो मत बहन।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Feb 22, 2025 07:35
poonam pandey
poonam pandey

Poonam Pandey: पूनम पांडे अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चाओं में आ जाती है। अब एक बार फिर से वो लाइमलाइट में छा गई है लेकिन इस बार उन्होंने कुछ नहीं किया बल्कि उनके फैन ने उनके साथ कुछ ऐसा कर दिया जिससे वो बुरी तरह घबरा गईं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख़्स पूनम पांडे को जबरन किस करने की कोशिश कर रहा है और वो उसकी इस हरकत से इतनी ज्यादा डर गईं कि वहां से भाग गईं।वहीं राखी सावंत ने पूनम का साथ देते हुए कहा की तू तो मरकर ज़िंदा होने वालों में से है डर मत।

पूनम को जबरन किस करने की कोशिश

पूनम पांडे इंडस्ट्री का वो नाम है जो अपने काम से ज़्यादा पर्सनल लाइफ और अजीबोगरीब हरकत की वजह से सुर्खियों में रहता है। हाल ही में एक और ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने फैंस से मिल रही हैं और उन्हें पोज दे रही हैं। इसी बीच पीछे से एक आदमी आता है और पूनम आहट पा डर जाती है। लेकिन वो आदमी उसके साथ फ़ोटो क्लिक करवाने के लिए कहता है। इस पर पूनम साथ में पोप देती हैं तो वो आदमी उन्हें जबरन किस करने की कोशिश करता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Yuzvendra के डिवोर्स में 60 करोड़ की एलिमनी का दावा झूठा, Dhanashree के परिजन बोले

डर से कांपी पूनम

हालांकि वो आदमी पूनम पांडे को किस नहीं कर पाया और पूनम ने उसे धक्का दे दिया। वहां मौजूद लोगों ने भी उनकी मदद की

और उस आदमी को पीछे हटाया। लेकिन इन सबके बीच पूनम के चेहरे पर डर साफ नजर आ रहा था। वो इतनी बुरी तरह डर गईं कि वहां से भाग गईं।

राखी सावंत ने कहा तुम डरो मत बहन

वहीं अब राखी सावंत भी अपनी पक्की सहेली पूनम पांडे के सपोर्ट में आ गई हैं। उन्होंने कहा कि तुम डरो मत बहन। तुम तो मरकर जिंदा हुई हो। तुम पहले मर गई थीं, फिर जिंदा हो गई हो। थोड़ा संभल कर रहा करो, तुम बाहर निकलो तो थोड़ा संभल कर निकलो। तुम मेरी बहन हो पूनम तुम डरने कब से लगी हो।

यह भी पढ़ें: Ind-Pak मैच को लेकर IIT BABA की बड़ी भविष्यवाणी, महाकुंभ में वायरल हुआ ये शख्स

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Feb 22, 2025 07:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें