Viral Video: Pony Horse दिखने में बेहद प्यारे होते हैं। यह छोटी हाइट वाले घोड़े लोगों को बहुत पसंद आते हैं। सोशल मीडियो पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक पौनी घोड़ा अपने मालिक के कान काटने का प्रयास कर रहा है। एक बार तो वह मना करने पर एक कान को पूरा मुंह में दबा देता है। हालांकि मालिक के डांटने पर वह काट को छोड़ देता है। मालिक को कान में मामूली चुभन के अलावा ओर कुछ नुकसान नहीं हुआ।
“Steve, not the ears” 😂
---विज्ञापन---🎥 @gojacobsridge pic.twitter.com/s7UUXXS5Yr
— Buitengebieden (@buitengebieden) September 20, 2022
---विज्ञापन---
वीडियो का एंगल पसंद नहीं आया
इस Viral Video में एक पौनी घोड़ा है। काले व सफेद रंग के इस पौनी घोड़े का नाम स्टीव है। स्टीव का मालिक फोन पर सेल्फी मोड़ में वीडियो बना रहा होता है। उस समय स्टीव भी उसके पास खड़ा दिख रहा है। स्टीफ पहले तो कुछ देर कैमरे में देखता है फिर मानों उसे मालिक द्वारा बनाई जा रही वीडियो का एंगल पसंद नहीं आता तो वह उसके कान को मुंह में लेने की कौशिक करता है। इस पर मालिक के डांटने पर वह दूसरी तरफ जाता है और कान को जीभ से कई बार चाटता है और मुंह में दबाता है। हालांकि मालिक के डांटने पर वह कान तुरंत मुंह में लेने के बाद छोड़ भी देता है। गनीमत रही कि मालिक को कोई चोट नहीं आई।
50 हजार लोगों ने लाइक किया
Viral Video को अब तक 1.7 मिलियन लोग देख चुके हैं। इस वीडियो पर कुल करीब 50.7 हजार लोगों ने लाइक किया है। इसके अलावा 5500 लोगों ने रिट्वीट किया है। 700 से अधिक लोग इस वीडियो पर कमेंट कर चुके हैं। लोग कमेंट में कह रहें हैं कि यह घोड़ा बहुत वफादार व प्यारा है। लोगों ने घोड़े को उसकी इस शैतानी पर ढेर सारा प्यार दिया है। लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहें हैं। स्टीव को बहुत प्यारा घाेड़ा बता रहें हैं।