Fight Between Policeman And Advocate in Surat: गुजरात में एक पुलिसकर्मी बिना नंबर प्लेट की गाड़ी लेकर घूम रहा था, इसी बीच उसका सामना एक वकील से हो गया। दोनों में कहासुनी हो गई। वकील, पुलिसकर्मी की गाड़ी का चालान काटे जाने को लेकर जिद करने लगा और बहस का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो गुजरात के सूरत का बताया जा रहा है, इस वीडियो में दो लोगों के बीच बहस हो रही है। कहा जा रहा है कि एक शख्स पुलिसकर्मी है और उसकी गाड़ी पर नंबर प्लेट ही नहीं है। इतना ही नहीं, कार में काले शीशे लगे हुए हैं। वकील ने इसी बात को पकड़ लिया और चालान काटे जाने की मांग करने लगा।
हालांकि पुलिसकर्मी अपनी गलती मानने की जगह वकील से भिड़ गया और उन्हें ही धमकाते हुए फोन छीनने की कोशिश करने लगा। सड़क पर चल रहे इस ड्रामे को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और वकील के पक्ष में खड़े हो गए।
Facebook-live Kalesh b/w Activist lawyer and Police man over black window and no number plate in Surat, Gujarat pic.twitter.com/zvrQtkFMTF
---विज्ञापन---— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 26, 2024
बवाल के बीच पुलिस भी पहुंच गई और इस मामले में एक FIR दर्ज हुई। वकील ने अपनी जीत का जश्न बनाया और उसके समर्थन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल हो रहा है।
After incident,People support were supported to mehul boghra.&Fir had been registered against police personnel.pic.twitter.com/Ilfse60llv
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 26, 2024
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि कार का शीशा काला रखना ही अपराध है। एक अन्य ने लिखा कि इस पुलिस अधिकारी की पहचान कर कानून तोड़ने के लिए उस पर जुर्माना लगाएं और गलत काम का बचाव करने के लिए उसे निलंबित भी करें। एक ने लिखा कि सच ही कहा जाता है कि एक ही इंसान काफी है समाज में बदलाव लाने के लिए।
एक ने लिखा कि हमारे देश के पुलिसकर्मियों को यह समझना चाहिए कि जिस कानून की रक्षा के लिए वह नौकरी कर रहे हैं, वह भी इस कानून से ऊपर नहीं हैं। एक ने लिखा कि यह भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ खड़े एक आम आदमी की ताकत को दर्शाता है। एक ने लिखा कि पुलिस वाले ने बहुत धमकाने की कोशिश की लेकिन वह झुका नहीं, कमाल है।