Narendra Modi Viral Video : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं। पीएम मोदी जब भी मंच पर होते हैं तो पूरे मैदान में नजर रखते हैं। इसके कई उदाहरण हमें देखने को मिल चुके हैं। अब कर्नाटक में सभा के दौरान पीएम मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
PM मोदी का वीडियो वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान भीड़ में एक बच्ची एक पेंटिंग लेकर खड़ी हुई दिखाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब बच्ची को और उसके हाथ में पेंटिंग को देखा तो उन्होंने सुरक्षा में लगे जवानों को निर्देश दिया।
पीएम मोदी ने भाषण रोककर कहा, बेटा आप उस पर अपना नाम और पता लिख दो। पीएम मोदी ने SPG के जवानों से कहा कि वह बच्ची से पेंटिंग ले लें। पीएम मोदी ने बच्ची से कहा कि मैं आपको चिट्ठी जरूर भेजूंगा। इसके बाद लड़की खुशी से उछल पड़ी, पीएम मोदी भी उसका उत्साह देखकर हैरान रह गए।
VIDEO | Prime Minister Narendra Modi appreciated a girl’s gesture of bringing a picture of him during today’s election rally in Bagalkote, Karnataka.
---विज्ञापन---(Source: Third Party) pic.twitter.com/lDmltod14u
— Press Trust of India (@PTI_News) April 29, 2024
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसपर लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा कि किसी को जानना है कि EVM कैसे हैक होता है तो ये वीडियो देख लें। एक ने लिखा कि अक्सर पीएम मोदी की रैली में इस तरह दृश्य देखने को मिलते हैं, कहीं ये स्क्रिप्टेड तो नहीं होते। एक ने लिखा कि ये कुछ और नहीं बल्कि पीएम मोदी की लोकप्रियता है।
यह भी पढ़ें : तलाक के बाद ढोल नगाड़े लेकर पहुंचे परिवार वाले, ससुराल से हुई बेटी की विदाई
बता दें कि लड़की ने जो पेंटिंग बनाई थी, उसमें पीएम मोदी अपनी मां के सामने हाथ जोड़े दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो उस वक्त का है, जब पीएम मोदी कर्नाटक के बागलकोट में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।