---विज्ञापन---

Viral Video: ‘खरगोश हो क्या’? बाइक पर पिकाचू बनकर घूम रहा था युवक, पुलिस ने रोका

Pikachu Helmet viral video police stop: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बाइक सवार युवक पिकाचू थीम का हेलमेट पहना नजर आता है। हालांकि, जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो वे दंग रह गए कि उसने क्या लगा रहा है।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 23, 2023 12:00
Share :
Viral Video: 'खरगोश हो क्या'? बाइक पर पिकाचू बनकर घूम रहा था युवक, पुलिस ने रोका

Pikachu Helmet viral video police stop: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स पिकाचू थीम का हेलमेट पहना नजर आ रहा है। हालांकि, इस दौरान उसे पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस बाइक सवार युवक को इस तरह का हेलमेट पहने देख दंग रह गई। उन्हें समझ नहीं आया कि उसने क्या पहना हुआ था। इस पर एक पुलिस अधिकारी ने पूछा कि खरगोश हो क्या तब वह बताता है कि यह पिकाचू थीम वाला हेलमेट है। इसके बाद पुलिस वाले कहते हैं कि हेलमेट अच्छा है। लेकिन एक तरफ कुछ लोग हेलमेट लगाने में अनदेखी करते हैं और लगाते हैं तो इस तरह के नमूने के जैसे हेलमेट लगाते हैं। पुलिस अधिकारी के इस रिएक्शन को सोशल मीडिया पर नेटीजंस बहुत पसंद कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, इस वायरल वीडियो को नोएडा सेक्टर 132 का बताया जा रहा है। जब यहां से पिकाचू थीम का हेलमेट पहनकर बाइक सवार युवक गुजर रहा था। तब उसे पुलिस ने पकड़ लिया। एक पुलिस अफसर युवक को पिकाचू थीम का हेलमेट पहने देख दंग रहे गए। पुलिस अधिकारी को पता नहीं था कि यह किस थीम का हेलमेट है। इसलिए वह उससे पूछते हैं कि खरगोश हो। हालांकि, पुलिस वाले को बताया जाता है कि यह पिकाचू थीम का हेलमेट है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ट्रक है या घर! तीन मंजिल जितनी ऊंचाई, टायर्स के सामने आदमी भी लगता है बौना, देखें Video

पुलिस अधिकारी ने दिए मजेदार रिएक्शन

पुलिस अधिकारी ने शख्स से कहा कि एक तरफ कुछ लोग हेलमेट नहीं पहनते हैं, वहीं जो पहन रहे हैं वे अजीब डिजाइनों के हेलमेट पहन रहे हैं। पुलिस अधिकारी शख्स के पिकाचू हेलमेट को देख रिएक्शन देते हैं ‘अरे गजब… कोई हेलमेट नहीं लगा रहा है, कोई लगा रहा है तो ऐसा नामुना नामुना का लगा रहा है।’ इसके बाद वह पूछते हैं कि खरगोश हो? हालांकि, पुलिसकर्मी ने पिकाचू थीम का हेलमेट पसंद आया। उन्होंने कहा कि चलो, कैसा भी लगाए हो। अच्छा लग रहा है। बहुत बढ़िया।

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी अपने रिएक्शन दिए। एक शख्स ने कमेंट किया कि पुलिसवाला बहुत विनम्र और हंसमुख इंसान है। वहीं, दूसरे ने मजेदार कमेंट कर कहा कि जब एक व्लॉगर दूसरे व्लॉगर से मिलता है तो ऐसा ही होता है। पुलिसवाला भी व्लॉगर लग रहा है।

ये भी पढ़ें: Watch Video: तरबूज पर शख्स ने उकेरी माही की खूबसूरत तस्वीर, यूजर्स बोले- मिलना चाहिए बेस्ट आर्टिस्ट का अवार्ड

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Nov 23, 2023 12:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें