---विज्ञापन---

Watch Video: तरबूज पर शख्स ने उकेरी माही की खूबसूरत तस्वीर, यूजर्स बोले- मिलना चाहिए बेस्ट आर्टिस्ट का अवार्ड

painter made picture of Mahendra Singh Dhoni on watermelon: अंकित ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर रील शेयर कर कहा कि उन्होंने एमएसडी के प्रति अपना सम्मान और प्रशंसा व्यक्त करने के लिए उनकी पिक्चर को तरबूज पर उकेरा है। साथ ही उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया और कहा कि मुझे आपकी याद आती है एमएस धोनी।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 22, 2023 16:11
Share :
Watch Video: तरबूज पर शख्स ने उकेरी माही की खूबसूरत तस्वीर, यूजर्स बोले- मिलना चाहिए बेस्ट आर्टिस्ट का अवार्ड

Painter made picture of Mahendra Singh Dhoni on watermelon: सोशल मीडिया पर आपने कई आर्टिस्ट्स की बेहद सुंदर आर्ट देखी होगी। लेकिन इंस्टाग्राम पर एक आर्ट चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, एक शख्स अपनी कलाकारी के जरिए महेंद्र सिंह धोनी की पिक्चर तरबूज पर उकेर देता है। जिसे यूजर्स बहुत ही पसंद कर रहे हैं। साथ ही लोगों ने कमेंट कर शख्स के टेलेंट की तारीफ कर कहा कि इन्हें बेस्ट आर्टिस्ट का अवार्ड मिलना चाहिए।

दरअसल, अंकित बगियाल नाम के आर्टिस्ट ने तरबूज पर एमएस धोनी की तस्वीर उकेरने वाला एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसमें वह तरबूज पर अपने टेलेंट की बदौलत एमएसडी यानी हमारे पूर्व कप्तान महेंद्र सिहं धोनी की पिक्चर बना देते हैं। यह अपने इंस्टग्राम पेज पर फलों और सब्जियों पर नक्काशी या चित्रकारी करने के लिए जाते हैं। इस वीडियो में उन्होंने तरबूज पर एमएसडी की खूबसूरत तस्वीर बनाकर लोगों को अपना कायल कर लिया। कलाकार ने तरबूज पर कैप्टन कूल का चेहरा बखूबी असली तरीके से उकेर दिया।

---विज्ञापन---

 

आर्टिस्ट की लोगों ने की तारीफ

अंकित ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर रील शेयर कर कहा कि उन्होंने एमएसडी के प्रति अपना सम्मान और प्रशंसा व्यक्त करने के लिए उनकी पिक्चर को तरबूज पर उकेरा है। साथ ही उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया और कहा कि मुझे आपकी याद आती है एमएस धोनी।

ये भी पढ़ें: आसमान से सीधा कार की छत पर गिरा मेटियोरॉइड, धमाके से गाड़ी में हुआ बड़ा छेद

रील की शुरुआत में अंकित को अपनी कला को अंतिम रूप देते हुए देखा जा सकता है। जिसमें उन्हें क्रिकेटर के चेहरे को खूबसूरती से तरबूज के छिलके पर उकेरते हुए देखा जा सकता है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है। जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। अंकित की इस आर्ट को लोग खूब पसंद कर रहे है। एक शख्स ने लिखा कि हम आपको याद करते हैं माही। वहीं, दूसरे यूजर ने आर्टिस्ट की तारीफ करते हुए लिखा कि बहुत ही सुंदर आर्ट है आपकी। इसके साथ तीसरे शख्स ने कहा कि आपको बेस्ट आर्टिस्ट का अवार्ड मिलना चाहिए।

ये भी पढ़ें: ट्रक है या घर! तीन मंजिल जितनी ऊंचाई, टायर्स के सामने आदमी भी लगता है बौना, देखें Video

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Nov 22, 2023 04:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें