Viral Video: अपने घर का सपना हर एक शख्स का होता है। हालांकि देश के सभी बड़े और मेट्रो शहरों संपत्तियों की कीमतें आसमान छू रही हैं। इन शहरों में पुणे, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों का नाम शामिल है। बढ़ती कीमतों के बावजूद घर खरीदने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, चाहे कीमत कितनी भी हो। इसी का एक ताजा उदाहरण पुणे से सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, IndianTechGuide की ओर से सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए फ्लैट खरीदारों का हाल दिखाया गया है। ये वीडियो पुणे के वाकड इलाके का बताया गया है। जहां एक आवासीय परिसर के बाहर लंबी लाइन लगी हुई दिखाई दे रही है।
People stand in a queue for 8 hours to buy a new 1.5-2 crore apartment in Pune. (📸- @Ayeits_Ekant) pic.twitter.com/iYyEkZ1wwr
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) October 27, 2023
---विज्ञापन---
इतने मिलियन लोगों ने देखा वीडियो
ये इलाका पुणे से करीब 15 किमी दूर है। वीडियो में एक शख्स ने कमेंट करके पुष्टि की है कि लाइन में खड़े लोगों को 1.5 से 2 करोड़ रुपये का नया अपार्टमेंट खरीदने के लिए आठ घंटे तक इंतजार करना पड़ा। वीडियो के जवाब में कई लोगों ने एक से एक रिप्लाई दिया है। इस वीडियो को 1.4 मिलियन लोगों ने देखा है। साथ करीब 10 हजार लोगों ने लाइक किया है।
यह भी पढ़ेंः ‘दुल्हन’ बनीं नजर आईं Pawri Girl दानानीर मोबीन, निकाह की खूबसूरत तस्वीरें वायरल
यह भी पढ़ेंः Viral Video: गलती से बढ़ गया बाइक का Accelerator और फिर बाद जो हुआ देखकर कांप जाएगी रूह