---विज्ञापन---

Pathan Protest: जोधपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, सिनेमाघरों को दी चेतावनी

Pathan Protest: देशभर में शाहरूख खान की फिल्म पठान को बवाल मचा हुआ है। जहां एक तरफ फिल्म ने पहले ही दिन 100 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, इस फिल्म को लेकर देशभर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं। इसी क्रम में गुरूवार को जोधपुर में भी फिल्म पठान का बजरंग दल के कार्यकर्ताओं […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 27, 2023 10:57
Share :
Pathan Protest, Jodhpur
Pathan Protest, Jodhpur

Pathan Protest: देशभर में शाहरूख खान की फिल्म पठान को बवाल मचा हुआ है। जहां एक तरफ फिल्म ने पहले ही दिन 100 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, इस फिल्म को लेकर देशभर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं। इसी क्रम में गुरूवार को जोधपुर में भी फिल्म पठान का बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया।

कार्यकर्ताओं ने चैपासनी रोड़ स्थित नसरानी सिनेमा पहुंचकर सिनेमा हाॅल के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने फिल्म की स्क्रीनिंग बंद करने की मांग करते हुए सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/Anurag_Lodha1/status/1618809143024025602

किया हनुमान चालीसा का पाठ

पठान का प्रदर्शन करने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने फिल्म के विरोध में सिनेमा हाॅल के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि फिल्म में भगवा रंग का अपमान किया गया है। उन्होंने सिनेमा हाॅल के संचालक को फिल्म की स्क्रीनिंग रोक फिल्म के पोस्टरों को हटाने की मांग की।

---विज्ञापन---

किसी सिनेमाघर में नहीं चलने देंगे फिल्म

कार्यकर्ताओं ने जोधपुर के सभी सिनेमाघरों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी सिनेमा घर में पठान फिल्म नहीं चलने देंगे। जिस किसी भी सिनेमाघर में फिल्म चलेगी हम उसका विरोध करेंगे। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि फिल्म लगने से पहले भी बुधवार को 5वीं रोड़ इलाके में कुछ असामाजिक लोगों ने आतिशबाजी कर माहौल खराब करने का प्रयास किया।

मौके पर पहुंची पुलिस

कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सरदारपुरा पुलिस ने मामला शांत करवाया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर कार्यकर्ताओं को वहां से रवाना कर दिया। कुछ देर बाद कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए आखलिया चौराहे की ओर निकल गए।

 

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 27, 2023 10:57 AM
संबंधित खबरें