Railway Platform Hanuman Chalisa Viral Video : सार्वजानिक स्थान पर नमाज पढ़ने पर कई बार विवाद हो चुका है। पुलिस द्वारा नमाज पढ़ने वालों पर कार्रवाई भी की गई है। वहीं कुछ लोग नमाज के विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रेलवे स्टेशन पर नमाज पढ़ रहे लोगों के सामने कुछ यात्रियों ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया।
वायरल वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है और ना ही वीडियो की पुष्टि हुई है लेकिन इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेटफॉर्म पर एक ट्रेन खड़ी है और कुछ लोग वहीं पर नमाज पढ़ रहे हैं। इसी बीच वहां बैठे कुछ युवाओं ने हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया।
वीडियो में दिख रहे लोग ठंड से बचाव वाले कपड़े पहने दिखाई दे रहे हैं, ऐसे में इस बात की संभावना अधिक है कि वीडियो हाल फिलहाल का हो सकता है। वीडियो शेयर कर कुछ लोग इसे भाईचारा कह रहे हैं तो कुछ का कहना है कि नमाज पढ़ रहे लोगों को परेशान करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया गया।
https://twitter.com/MuslimSpaces/status/1744660748478128637
एक ने लिखा कि कुछ मुस्लिम नौजवान रेलवे स्टेशन के किनारे पर बिना किसी को दिक्कत दिए नमाज पढ़ रहे थे। तभी कुछ मुस्लिम विरोधी हिंदुओं की अपनी धार्मिक आस्था जगी और नमाज में खलल पैदा करने के लिए हनुमान चालीसा पढ़ने लगे। वहीं एक अन्य ने लिखा कि रेलवे स्टेशन पर कुछ मुसलमान नमाज पढ़ रहे थे तो हमारे हिंदू भाइयों ने भी इस समय हनुमान चालीसा शुरू कर दी मेरा देश बदल रहा है
यह भी पढ़ें : अटेंडेंस के दौरान ‘Yes Sir’ की जगह ‘जय श्री राम’, गुजराती स्कूल का वीडियो हो रहा वायरल
एक ने लिखा कि इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है कि दोनों धर्म के लोग पास में ही बैठकर एक दूसरे को नुकसान पहुंचाए बिना भगवान और अल्लाह को याद कर रहे हैं। एक ने लिखा कि किसी भी धर्म के लोग हो, इस तरह पाठ और नमाज पब्लिक प्लेस पर नहीं किया जाना चाहिए। एक ने लिखा कि ये किसी नजर में भाई चारा नहीं है, यहां लोग एक को पाठ करता देख विरोध में हनुमान चालीस पढ़ रहे हैं।