---विज्ञापन---

प्लेन में यात्री ने कर दी पॉटी, पायलट को करनी पड़ गई फ्लाइट कैंसिल, लोगों ने कहा- ये क्या लॉजिक हुआ?

Flight Cancelled After Passenger Defecates On Toilet Floor: स्पेन के टेनेरिफ से एक बड़ी ही अजोबी-गरीब घटना देखने को मिली। यहां पर एक ईजीजेट की फ्लाइट में टॉयलेट के फर्श पर किसी ने पॉटी कर दी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 29, 2024 22:38
Share :
प्लेन में यात्री ने कर दी पॉटी, पायलट को करनी पड़ गई फ्लाइट कैंसिल, लोगों ने कहा- ये क्या लॉजिक हुआ?

Flight Cancelled After Passenger Defecates On Toilet Floor: स्पेन के टेनेरिफ से एक बड़ी ही अजोबी-गरीब घटना देखने को मिली। यहां पर एक ईजीजेट की फ्लाइट में टॉयलेट के फर्श पर किसी ने पॉटी कर दी। इसके चलते एयरलाइन को अपनी प्लाइट कैंसिल करनी पड़ गई। इस घटना के बाद विमान में मौजूद लोग आग बबूला हो उठे कि टेक ऑफ करने से कुछ ही समय पहले इस तरह की अनाउंसमेंट करने का क्या लॉजिक है।

प्लेन में यात्री ने कर दी पॉटी

जानकारी के अनुसार, उड़ान रविवार को टेनेरिफ से 20.05 बजे टेक ऑफ करने वाली थी और 00.20 बजे लंदन पहुंचनी थी। हालांकि, यात्रियों की फ्लाइट कैंसिल होने पहले ही कई घंटे की देरी हो चुकी थी। वायरल वीडियो में पायलट को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सामने वाले शौचालय में शौच की वजह से फ्लाइट को कैंसिल किया जा रहा है। इसलिए अब हम रात को यहीं रुकेंगे। इसी के साथ सभी को फ्लाइट से उतरना पड़ेगा। यात्रियों के ठहरने लिए होटलों की व्यवस्था की जाएगी।

---विज्ञापन---

पायलट को करनी पड़ गई फ्लाइट कैंसिल

फ्लाइट के एक यात्री ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि तो हमें उड़ान रद्द होने का कारण शौचालय में शौच होने का दिया गया है?! @easyjet यह अस्वीकार्य है!! आपकी ग्राहक सेवा एकदम बेकार है। सैकड़ों यात्री हवाई अड्डे के टर्मिनल में फंसे रह गए! कुछ करो।

होटल के कमरे नहीं ढूंढ पा रहे

फ्लाइट को कैंसिल किए जाने को लेकर एयरलाइन कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि दुर्भाग्य से हम इस क्षेत्र में होटल के कमरे नहीं ढूंढ पा रहे हैं। यदि आपको होटल के कमरे की आवश्यकता है और आप अपनी व्यवस्था स्वयं करने में सक्षम हैं, तो हम उचित मूल्य वाले कमरे की लागत, भोजन और आपके होटल तक आने-जाने की यात्रा की लागत वापस कर देंगे। इस मामले में हम आपसे ऐसे आवास की तलाश करने के लिए कहते हैं जो लगभग तीन सितारा या उसके समकक्ष हो।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 18, 2023 12:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें