Flight Cancelled After Passenger Defecates On Toilet Floor: स्पेन के टेनेरिफ से एक बड़ी ही अजोबी-गरीब घटना देखने को मिली। यहां पर एक ईजीजेट की फ्लाइट में टॉयलेट के फर्श पर किसी ने पॉटी कर दी। इसके चलते एयरलाइन को अपनी प्लाइट कैंसिल करनी पड़ गई। इस घटना के बाद विमान में मौजूद लोग आग बबूला हो उठे कि टेक ऑफ करने से कुछ ही समय पहले इस तरह की अनाउंसमेंट करने का क्या लॉजिक है।
प्लेन में यात्री ने कर दी पॉटी
जानकारी के अनुसार, उड़ान रविवार को टेनेरिफ से 20.05 बजे टेक ऑफ करने वाली थी और 00.20 बजे लंदन पहुंचनी थी। हालांकि, यात्रियों की फ्लाइट कैंसिल होने पहले ही कई घंटे की देरी हो चुकी थी। वायरल वीडियो में पायलट को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सामने वाले शौचालय में शौच की वजह से फ्लाइट को कैंसिल किया जा रहा है। इसलिए अब हम रात को यहीं रुकेंगे। इसी के साथ सभी को फ्लाइट से उतरना पड़ेगा। यात्रियों के ठहरने लिए होटलों की व्यवस्था की जाएगी।
पायलट को करनी पड़ गई फ्लाइट कैंसिल
फ्लाइट के एक यात्री ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि तो हमें उड़ान रद्द होने का कारण शौचालय में शौच होने का दिया गया है?! @easyjet यह अस्वीकार्य है!! आपकी ग्राहक सेवा एकदम बेकार है। सैकड़ों यात्री हवाई अड्डे के टर्मिनल में फंसे रह गए! कुछ करो।
So we’ve been given the excuse of a toilet being defecated in for the reason for a CANCELLED flight?! @easyjet this is UNACCEPTABLE!! Your customer care is ATROCIOUS. (Alprazolam) 100s of passengers left STRANDED in the airport terminal! Do something!!!! pic.twitter.com/zn3jCoFIVJ
---विज्ञापन---— Rubee Rose (@queenrubee1) October 16, 2023
होटल के कमरे नहीं ढूंढ पा रहे
फ्लाइट को कैंसिल किए जाने को लेकर एयरलाइन कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि दुर्भाग्य से हम इस क्षेत्र में होटल के कमरे नहीं ढूंढ पा रहे हैं। यदि आपको होटल के कमरे की आवश्यकता है और आप अपनी व्यवस्था स्वयं करने में सक्षम हैं, तो हम उचित मूल्य वाले कमरे की लागत, भोजन और आपके होटल तक आने-जाने की यात्रा की लागत वापस कर देंगे। इस मामले में हम आपसे ऐसे आवास की तलाश करने के लिए कहते हैं जो लगभग तीन सितारा या उसके समकक्ष हो।