महाकवि प्रदीप के नाम से चर्चित रहे भारतीय गीतकार रामचन्द्र नारायणजी द्विवेदी का एक बहुत ही मर्मस्पर्शी गीत है, ‘पिंजरे के पंछी रे…तेरा दर्द ना जाने कोय…; बाहर से तू खामोश रहे, भीतर-भीतर रोय…’। अंग्रेजों के जमाने में भले ही यह गीत देश की गुलामी की कहानी कह रहा था, लेकिन इसमें जिंदगी का एक मूल मंत्र भी था कि इंसानी भावनाओं के आगे पंछियों की भावनाओं की कोई कदर नहीं। आजकल ऐसा नहीं है। लोग जानवरों को अपनी औलाद की तरह रखते हैं और जानवर भी स्मार्टनेस में इंसानों से कहीं ज्यादा आगे निकलते जा रहे हैं। अब कोई पिंजरे के पंछी का दर्द समझे-ना समझे, पर पिंजरे के पंछी को दर्द बयां करना आ गया है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि भूख लगने पर एक तोते ने किस तरह बेटे की तरह हक जताकर आवाज लगाई और अपने लिए रोटी मंगवाई…
<
तोता भी भूख लगने पर अपना खाना मांग कर खाना सिख गया हैं। 😂😍 pic.twitter.com/3pt3VPGHCc
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) October 26, 2023
---विज्ञापन---
>
एक अजब सी मुस्कुराहट जगा देने वाला यह वीडियो 26 अक्टूबर को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘X’ पर @ChapraZila हैंडल से पोस्ट किया गया है। यह बिहार के छपरा का बताया जा रहा है। इसके कैप्शन में लिखा है, यहां तक कि तोते भी भूख लगने पर अपना खाना मांगना सीख गए हैं। अब तक तक इस पोस्ट को 2 लाख 09 हजार व्यूज और डेढ़ हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही कुछ यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने क्लिप को बहुत प्यारा बताया, वहीं दूसरे ने लिखा कि यह बहुत प्यारा है…मेरे घर का तोता भी मराठी में यही कहता है। वहीं सिर्फ 7 सेकंड के इस वीडियो में तोते का ये लुक देखकर कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
यह भी पढ़ें: एक युवक, जो बनना चाहता Britney Spears; सनक ऐसी कि 18 साल में 100 सर्जरी पर खर्च कर दिए एक करोड़
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तोता नजर आ रहा है, जो अपनी गर्दन से पिंजरे से बाहर झांक रहा है। अचानक वह जोर-जोर से आवाज लगाने लग जाता है, ‘मम्मी…मम्मी…ए मम्मी…मिट्ठू को रोटी दो’। ध्यान रहे, हर हिंदीभाषी तोते को प्यार से ‘मिट्ठू मियां’ ही कहता है। वैसे इस प्रजाति के पंछी की सबसे खास बात ये है कि थोड़े अभ्यास के बाद ये बोलने के अलावा इंसानों की तरह बात भी करते हैं। नकल इतनी खतरनाक कर लेते हैं कि एक बार तो इंसान असमंजस में पड़ जाता है-ये तोता बोल रहा है या इंसान।