Pakistan Officer Dance Viral Video : कुछ लोग रील बनाने के आदी हो गए हैं, सोशल मीडिया पर कई रील वायरल होते रहते हैं। पाकिस्तान के लोग भी रील बनाने में पीछे नहीं है। पाकिस्तान के एक अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पाकिस्तानी गाने पर ‘मुजरा’ करते दिखाई दे रहे हैं।
पाकिस्तानी अधिकारी का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में एक शख्स पाकिस्तानी गाने पर डांस कर रहा है।वीडियो देखने पर यही प्रतीत हो रहा है कि इसे घर में या बेडरूम में रिकॉर्ड किया गया है। इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया गया कि डांस करने वाला शख्स पाकिस्तान में एक अधिकारी है। इस वीडियो को लेकर लोग पाकिस्तान के अधिकारी को ट्रोल कर रहे हैं।
वीडियो में डांस कर रहा शख्स रावलपिंडी विकास प्राधिकरण के डीजी सैफ अनवर जप्पा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पाकिस्तान में ही लोग उन्हें ट्रोल करने लगे और इस पर बवाल हो गया। कुछ लोग वरिष्ठ अधिकारी को बेपरवाह और गैरजिम्मेदार बता रहे हैं तो कुछ इसे मनोरंजक बता रहे हैं।
No, this is not some tiktokiya, this is new Rawalpindi Commisioner, Pakistan pic.twitter.com/mSjeuSF49l
— Frontalforce 🇮🇳 (@FrontalForce) February 28, 2024
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक ने लिखा कि वह अच्छा डांस कर रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि वह ठीक प्रोफेशन में नहीं है। एक ने लिखा कि जब देश में कोई काम ही नहीं है तो क्या करें, वैसे इस डांस में गलत क्या है? एक ने लिखा कि डांस करना एक कला है और ये अच्छा डांस कर रहे हैं। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। बस इन्हें अपना पेशा बदल लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें : ‘रोज पीता हूं, बच्चे देख रहे हैं तो देखने दो’, स्कूल में शराब और चखना लेकर पहुंचा शिक्षक, वीडियो वायरल
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि कोई डांस कर रहा है तो उसका मजाक नहीं बनाया जाना चाहिए, अगर वह अधिकारी है तो क्या वह डांस नहीं कर सकता। एक अन्य ने लिखा कि इन्हें नौकरी छोड़कर अब डांस करना चाहिए। पाकिस्तान की स्थिति वैसे भी खराब है। एक ने लिखा कि इन्हें काम देखना चाहिए, समाज की परेशानियों को दूर करने की जिम्मेदारी इन पर है और ये डांस करने में मस्त हैं।