Guinness World Record: दुनिया में रिकॉर्ड बनाने के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं। कुछ लोग अजीब अजीब रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं। पाकिस्तान के एक शख्स ने हाल ही में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस शख्स द्वारा बनाये गए इस रिकॉर्ड का वीडियो देख आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे।
पाकिस्तान के शख्स के बना लिया रिकॉर्ड
पाकिस्तान के एक शख्स ने अपने सिर से बोतल के इतने ढक्कन खोल दिए कि उसके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। इस शख्स का नाम मोहम्मद राशिद है और वह पाकिस्तान का रहने वाला है। इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया।
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, मोहम्मद राशिद ने महज 1 मिनट में अपने सिर से 77 बोतलों के ढक्कन खोल दिए, जिसका वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने के बाद मोहम्मद राशिद बेहद खुश दिखाई दिया।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
अब इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लकड़ी के स्टैंड पर एक लड़का कांच की बोतल रखते जा रहा है और मोहम्मद राशिद अपने सिर से टक्कर मरकर उसका ढक्कन खोल रहा है। एक मिनट में जब 77 बोतल के ढक्कन खुल गए तो उसके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
यह भी पढ़ें : विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए भोपाल में बनी 3700KG खिचड़ी, श्रद्धालुओं में बांटी जाएगी
सोशल मीडिया पर इस अनोखे रिकॉर्ड पर लोगों की टिप्पणियां आ रही हैं। कुछ तारीफ करते हुए बधाई दे रहे हैं तो खिंचाई कर रहे हैं। एक ने लिखा कि जब भगवान ने हाथ दिया है तो माथे को चोट पहुंचाने की क्या जरूरत थी। एक अन्य ने लिखा कि चलो इस लड़के ने बम फेंकने के अलावा कुछ और करने की कोशिश तो की। एक ने लिखा कि पाकिस्तानियों को ऐसे रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करनी चाहिए ताकि वह भी गलत हरकतों से बाहर निकले सकें।