---विज्ञापन---

Viral : AI की वजह से चली गई लड़की की नौकरी, सोशल मीडिया पर ऐसे निकाली भड़ास

Impacts Artificial Intelligence : सोशल मीडिया पर एक लड़की का पोस्ट वायरल हो रहा है, लड़की का कहना है कि AI की वजह से उसे नौकरी पर नहीं रखा गया। जानें कैसे और क्यों इस लड़की की जॉब को AI ने प्रभावित किया है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Nov 8, 2024 14:45
Share :

Impacts Artificial Intelligence : AI अब लोगों की नौकरी और जिंदगी दोनों को प्रभावित कर रहा है। कुछ लोगों के AI मददगार है तो कुछ के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है। एक पाकिस्तानी लड़की की नौकरी AI की वजह से चली गई। इसके बाद लड़की ने पोस्ट लिखकर अपनी भड़ास निकाली है। लड़की का पोस्ट वायरल हो रहा है।

क्या है मामला?

पाकिस्तानी लड़की दमिशा इरफान ने बताया कि AI डिटेक्टरों के कारण मुझे नौकरी पर नहीं रखा गया। हां, आपने उसे सही पढ़ा है! मुझे नौकरी पर सिर्फ इसलिए नहीं रखा गया क्योंकि मेरे काम को एक अविश्वसनीय एआई डिटेक्टर द्वारा चिह्नित किया गया था। ओरिजिनल बनाने के प्रयास करने के बाद इसे इन “घोटालेबाज” एआई के कारण खारिज कर दिया गया था जो इंसान द्वारा लिखे गए और AI के बीच सटीक अंतर नहीं कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

लड़की ने आगे लिखा कि इससे एक गंभीर प्रश्न उठता है कि क्या हम टेक्नोलॉजी के कारण प्रतिभा खो रहे हैं? अब इस बात पर पुनर्विचार करने का समय आ गया है कि हम निर्णय लेने में इन उपकरणों का उपयोग कैसे करते हैं। सोशल मीडिया पर दमिशा का पोस्ट वायरल हो रहा है।


दमिशा इरफान एक कंटेंट राइटर हैं, जिन्होंने पोस्ट लिखकर अपनी परेशानी लोगों के साथ शेयर की है। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि केवल इस बात पर निर्भर रहना कि कंटेंट AI द्वारा लिखा गया है या नहीं, एक चिंताजनक है जिस पर हर किसी को ध्यान देने की आवश्यकता है। एक ने लिखा कि क्या भरोसा कि AI जो बता रहा है, वही सही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : भूतिया है अमेरिका के राष्ट्रपति का घर? व्हाइट हाउस में घूमते हैं भूत!

एक ने लिखा कि AI पर भरोसा करके किसी को नौकरी पर ना रखना चिंताजनक है। एक ने लिखा कि ये बहुत निराशाजनक है कि कंपनियां/प्रबंधक इन AI डिटेक्शन टूल पर आंख मूंदकर भरोसा करते हैं। वे कभी सटीक नहीं होते। एक अन्य ने लिखा कि आखिर क्या हो रहा है? लोग इतने अधिक भरोसेमंद क्यों होते जा रहे हैं? इस तरह सभी अपनी क्षमता, सोच और निर्णय शक्ति, बुद्धिमत्ता खो रहे हैं और सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है कि AI किसी व्यक्ति की रचनात्मकता के स्तर का पता कैसे लगा सकता है?

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Nov 08, 2024 02:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें