---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

पाकिस्तानी बॉलर ने अपनी ही टीम के कीपर को मारा घूंसा, इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही रील

Pakistani Bowler punched own team wicket keeper: क्रिकेट के मैदान में भले ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों का प्रदर्शन फिसड्डी हो, लेकिन इसी बीच वो कुछ ऐसी हरकतें कर बैठते हैं सोशल मीडिया पर जरूर वायरल हो जाते हैं. एक घरेलू मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज विकेट लेने के बाद इतना उत्साहित हो जाता है कि ज्यादा खुश होते हुए अपनी टीम के विकेट कीपर को घूंसा मार देता है, वो रील इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Nov 4, 2025 21:16
pakistani viral reel

Pakistani Bowler punched own team wicket keeper: पाकिस्तान में खेले गए एक घेरलू टूर्नामेंट के दौरान लाहौर के खिलाफ हुए मैच में विकेट लेने के बाद गेंदबाज इतना ज्यादा उत्साहित हो गया कि खुशी मनाने के चक्कर में उसने अपनी टीम के विकेट कीपर को घूंसा मारा. घूंसा लगते ही विकेट कीपर सुध बुध हो बैठा और नीचे गिर गया. आसपास के खिलाड़ी उसे हवा देकर होश में लाने का प्रयास करते दिखाई दिए. इस घटना का रील इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. 21 सितंबर को अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक एक लाख 78 हजार लोग देख चुके हैं. 1600 यूजर्स ने कमेंट किए हैं।

इजहार बाबू के नाम से बने अकाउंट से शेयर हुआ रील

इंस्टाग्राम पर rk_________07_______ यूजर आईडी और iZHAR__Babu_18 के नाम से बने अकाउंट पर यह वायरल मीम 21 सितंबर को शेयर हुई. चंद सेकंड के इस वायरल मीम में दिखाया गया है कि स्कोर बोर्ड पर लाहौर टीम के 149 रन पर 5 विकेट आउट हो चुके हैं. साढ़े 14 ओवर का मैच हो चुका है. गेंदबाज ने करीब 140 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकी और उसके बाद उसके उत्साह को देखते लगता था कि उसे विकेट मिली है, वो विकट्री साइन बनाना आगे बढ़ता है और जैसे ही टीम के खिलाड़ी इकट्ठा होते हैं तो अति उत्साह में वह अपने विकेट कीपर के सिर और माथे पर एक घूंसा जमा देता है. हालांकि ऐसा जानबूझकर नहीं करता, लेकिन विकेट कीपर होश खो बैठता है तो गिर पड़ता है और तड़प उठता है.

क्रू में बैठी विदेशी खिलाड़ी भी लगाती है ठहाके

इधर में विकेट कीपर गिरा हुआ है, पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी उसे घेर लेते हैं. वो गिरे गिरे अपना गुस्सा जाहिर करता है और उठकर बैठ जाता है. इतने में सभी खिलाड़ी मुस्कुरा उठते हैं और उधर, क्रू में टीम स्टाफ के बीच बैठी विदेशी खिलाड़ी भी ठहाके लगाती है. वायरल रील के कमेंट बॉक्स में यूजर्स भी जमकर मौज ले रहे हैं. golu_babu_81087 लिखते हैं कि जोश में कुछ भी. एक अन्य यूजर ishvi____asher लिखते हैं कि सभी फनी चीजें पाकिस्तान में ही होती हैं. shahid_ तो कमेंट में सवाल छोड़ देते हैं कि मैं अब कितना हंसू? itz_.jishan_06 लिखते हैं हमला अचानक हुआ था.

First published on: Nov 04, 2025 08:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.