---विज्ञापन---

‘मरा नहीं, जिंदा है सरबजीत का हत्यारा’, अंडरवर्ल्ड डॉन की मौत पर पाकिस्तानी अधिकारी का बड़ा दावा

Sarabjit Singh Killer 'Still Alive' : पाकिस्तान के अधिकारी ने दावा किया है कि अज्ञात लोगों द्वारा किए गए हमले में सरबजीत का हत्यारा आमिर सरफराज बच गया है और इलाज करवा रहा है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Apr 16, 2024 12:22
Share :

Sarabjit Singh Killer ‘Still Alive’ : 14 अप्रैल को एक खबर सामने आई, जिसमें दावा किया गया कि अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। यह खबर भारत के लिए इसलिए बड़ी थी क्योंकि अमीर सरफराज ने पाक की जेल में बंद सरबजीत सिंह की हत्या की थी। हालांकि अब पाकिस्तान ने चौकाने वाला दावा किया है।

पाकिस्तान के एक अधिकारी का कहना है कि आमिर सरफराज मरा नहीं, बल्कि जिंदा है। समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया कि आमिर सरफराज अभी भी जीवित है। हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

---विज्ञापन---

‘मरा नहीं, जिंदा है सरबजीत का हत्यारा’

14 अप्रैल को खबर आई थी कि लश्कर-ए-तैयबा के हाफिज सईद का करीबी माना जाने वाला आमिर सरफराज उर्फ तांबा पर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने हमला किया। हमला आमिर के घर पर हुआ था। इसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाय गया जहां उसकी मौत हो गई। हालांकि लाहौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सैयद अली रजा ने ‘डॉन अखबार’ को बताया कि तांबा अभी भी जीवित है लेकिन गंभीर रूप से घायल है।

यह भी पढ़ें : 14 अप्रैल को आई थी सरफराज के मौत की खबर, कैसे पाकिस्तान पहुंचे थे सरबजीत?

---विज्ञापन---

हालांकि इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि अगर तांबा जिंदा है और इलाज करवा रहा है तो किस अस्पताल में भर्ती है! वहीं पाकिस्तान के एक मंत्री ने कहा है कि मामले की जांच पुलिस कर रही है। सरफराज की हत्या में भारत का हाथ है या नहीं, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

यह भी पढ़ें : Pakistan: पुलिस वालों को सेना के जवानों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वायरल वीडियो में दिखा बेरहम चेहरा

कौन है आमिर सरफराज उर्फ तांबा?

आमिर सरफराज उर्फ तांबा को अंडरवर्ल्ड डॉन, आतंकी माना जाता है। जासूसी के आरोप में पाक की जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत की सरफराज ने एक अन्य शख्स के साथ मिलकर हत्या की थी और अपना गुनाह भी कबूल किया था। हालांकि 2018 में एक पाकिस्तानी अदालत ने दोनों को सबूतों की कमी का हवाला देते हुए बरी कर दिया था। सरबजीत की हत्या साल 2013 में हुई थी।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Apr 16, 2024 12:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें