---विज्ञापन---

अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की हत्या, सरबजीत के मर्डर में था शामिल

Underworld Don Ameer Sarfaraz Murder : पाकिस्तान के लाहौर में अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। अमीर भारतीय नागरिक सरबजीत की हत्या में शामिल था।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Apr 14, 2024 18:55
Share :
Amir Sarfaraz

Underworld Don Ameer Sarfaraz Murder : पाकिस्तान में एक अंडरवर्ल्ड डॉन की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने गोली मारकर अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की हत्या की है। सरफराज खान की हत्या लाहौर में हुई है।

अमीर सरफराज भारतीय नागरिक सरबजीत की हत्या में शामिल था। अमीर सरफराज पर आरोप था कि ISI के इशारे पर पाकिस्तान की जेल में बंद सरबजीत की हत्या की थी।

सरबजीत की हत्या में शामिल था सरफराज

बता दें कि सरबजीत को जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की सेना ने गिरफ्तार किया था। सरबजीत को जेल में रखा गया था, जहां उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। आरोप था कि मौत की सजा पाए दो पाकिस्तानी कैदी अमीर सरफराज उर्फ ​​तांबा और मुदस्सर ने मई 2013 में लाहौर की कोट लखपत जेल में सरबजीत पर हमला किया था, इस हमले में सरबजीत की मौत हो गई थी।

गलती से सीमा पार कर गए थे सरबजीत 

सरबजीत सिंह तरनतारन जिले के भिखीविंड गांव के रहने वाले थे, यह गांव भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसा हुआ है। 30 अगस्त 1990 में सरबजीत गलती से सीमा पार करके पाकिस्तान चले गए थे। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें जासूस मानकर गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़ें : बाबा साहब के पास कितनी डिग्रियां और किताबें थीं? गिनते-गिनते थक जाएंगे आप

इसके बाद सरबजीत पर 1990 में पंजाब प्रांत में हुए बम विस्फोट का आरोपी बनाकर केस दर्ज किया था। इस बम विस्फोट में 14 पाकिस्तानियों की मौत हुई थी। अमीर सरफराज और मुदस्सर ने बयान देकर सरबजीत की हत्या का अपराध कबूल कर लिया था। दोनों का कहना था कि उन्होंने पाकिस्तान में हुए ब्लास्ट का बदला लेने के लिए सरबजीत की हत्या को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें : अरे ये क्या! इस देश में 26 घंटे का होगा दिन, घड़ी में बजेंगे 13

जेल से सरबजीत ने चिट्ठी लिखकर बताया था कि वह शराब के नशे में धुत में थे और गलती से पकिस्तान चले गए। इसके बाद उन्हें पकड़ा गया, मारा गया और चेन से बांधकर जेल में दाल दिया गया। सरबजीत ने चिट्ठी लिखकर बताया था कि पाकिस्तान में उनके साथ ज्यादती होती थी, बीमार होने पर दवाई मांगने पर जेल में लोग उनका मजाक उड़ाते थे।

 

First published on: Apr 14, 2024 04:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें