Largest Bouncy Castle: पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। गिनीज बुक रिकॉर्ड में पाकिस्तान की एक उपलब्धि दर्ज हुई है। दरअसल पाकिस्तान में दुनिया का सबसे बड़ा बाउंसिंग कैसले बनाया गया है, जो पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। पाकिस्तान से पहले इसका रिकॉर्ड दुबई के पास था।
पाकिस्तान के कराची में 15,295.51 वर्ग फुट में इस बाउंसिंग कैसले को बनाया गया है। इसे पर्यटकों को आकर्षित करने के मकसद से बनाया गया है, इसीलिए ये काफी बड़ा और अधिक क्षमता वाला है। जानकारी के अनुसार, इसमें 200 लोगों की क्षमता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बाउंसिंग कैसले को बेहद खूबसूरत बनाया गया है और इसकी डिजाइन एक महल की तरह है, जो एक शाही लुक देता है। स्लाइड, चढ़ाई वाली दीवारों को महल का रूप दिया गया है। लोगों में इसको लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।
देखिए वीडियो
हाल ही में गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड ने पाकिस्तान के इस बाउंसिंग कैसले का वीडियो शेयर कर बताया कि अब इसका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है। पिछले साल नवंबर में ही इसका निर्माण हुआ था। इसे जम्बो जम्प नाम दिया गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड दुबई में बने जंपएक्स के नाम पर था।
जम्बो जम्प के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो में पर्यटक इसको लेकर काफी ख़ुशी जता रहे हैं और लोगों से यहां विजिट करने की बात कह रहे हैं। इसका निर्माण सफीर खान नाम एक शख्स ने करवाया है, जो इस तरह के कार्यों में कई सालों से काम कर रहे हैं।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा बताया गया कि इसे बनाने में कुल 6 महीने का वक्त लगा है। हालांकि इस पूरे साइट में हवा भरने में सिर्फ 10 मिनट का वक्त लगता है। संस्थापक सफीर खान विश्व रिकॉर्ड बनाकर काफी खुश हैं और इसे आगे बनाए रखने की बात कह रहे हैं।