---विज्ञापन---

पाकिस्तान ने बनाया Largest Bouncy Castle, गिनीज बुक में दर्ज; देखें वीडियो

Largest Bouncy Castle: पाकिस्तान के कराची में हाल ही में दुनिया का सबसे बड़ा बाउंसिंग कासल बनाया गया है, जिसकी क्षमता 200 लोगों की है !

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 26, 2024 20:34
Share :
Largest Inflatable Castle
पाकिस्तान में बना दुनिया का सबसे बड़ा बाउंसिंग कैसले

Largest Bouncy Castle: पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। गिनीज बुक रिकॉर्ड में पाकिस्तान की एक उपलब्धि दर्ज हुई है। दरअसल पाकिस्तान में दुनिया का सबसे बड़ा बाउंसिंग कैसले बनाया गया है, जो पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। पाकिस्तान से पहले इसका रिकॉर्ड दुबई के पास था।

पाकिस्तान के कराची में 15,295.51 वर्ग फुट में इस बाउंसिंग कैसले को बनाया गया है। इसे पर्यटकों को आकर्षित करने के मकसद से बनाया गया है, इसीलिए ये काफी बड़ा और अधिक क्षमता वाला है। जानकारी के अनुसार, इसमें 200 लोगों की क्षमता है।

---विज्ञापन---

रिपोर्ट्स के अनुसार, बाउंसिंग कैसले को बेहद खूबसूरत बनाया गया है और इसकी डिजाइन एक महल की तरह है, जो एक शाही लुक देता है। स्लाइड, चढ़ाई वाली दीवारों को महल का रूप दिया गया है। लोगों में इसको लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।

देखिए वीडियो

---विज्ञापन---

हाल ही में गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड ने पाकिस्तान के इस बाउंसिंग कैसले का वीडियो शेयर कर बताया कि अब इसका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है। पिछले साल नवंबर में ही इसका निर्माण हुआ था। इसे जम्बो जम्प नाम दिया गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड दुबई में बने जंपएक्स के नाम पर था।

जम्बो जम्प के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो में पर्यटक इसको लेकर काफी ख़ुशी जता रहे हैं और लोगों से यहां विजिट करने की बात कह रहे हैं। इसका निर्माण सफीर खान नाम एक शख्स ने करवाया है, जो इस तरह के कार्यों में कई सालों से काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Video: बस की खिड़की में सिर फंसा, हर यात्री हंसा, बन आई जान पर, लानत दें हंसने वाले इंसान पर

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा बताया गया कि इसे बनाने में कुल 6 महीने का वक्त लगा है। हालांकि इस पूरे साइट में हवा भरने में सिर्फ 10 मिनट का वक्त लगता है। संस्थापक सफीर खान विश्व रिकॉर्ड बनाकर काफी खुश हैं और इसे आगे बनाए रखने की बात कह रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 26, 2024 08:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें