Optical illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद आप कन्फ्यूज हो जाएंगे। ऑप्टिकल इल्यूजन फोटोज का मतलब होता है आखों को धोखा देने वाली तस्वीरें। ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरों को देखने के बाद अधिकतर लोग धोखा खा जाते हैं। इन वायरल तस्वीरों में कई चीजें होती हैं, लेकिन इनको आसानी नहीं देखा जा सकता है। इसको लेकर मिले टॉस्क को भी कम लोग ही पूरा कर पाते हैं।
अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में बत्तखों के साथ-साथ एक हाथी भी कहीं खड़ा है। लेकिन मजाल है कि कोई उसे खोजकर दिखा दे। ये तस्वीर उन सभी ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर पर भारी है। क्योंकि इसमें छिपे रहस्य को सुलझाने में हर कोई असफल हो रहा है। हमने इसे सोल्व करने के लिए आपको 30 सेकेंड का समय दिया है और इसमें आपने हाथी को खोजकर दिखा दिया तो माल लेंगे कि आप उस्ताद हैं।
पहली नजर में सबको एक तालाब और खूब सारे बत्तख ही दिख रहे होंगे। लेकिन कहीं तो हाथी छिपा है। निराश मत होइए हम आपकी मदद करते हैं उसे खोजने में। आप तालाब के इस पार न देखकर उस पार देखिए वहीं पर आपको एक हाथी दिख जाएगा। ज्यादातर लोगों की नजरें सिर्फ बत्तखों के साइड पर ही थी शायद इसलिए वो हाथी तक नहीं पहुंच पाए। क्यों मिल गया न हाथी।