नई दिल्ली: सोशल मीडिया में हर रोज़ लाखों वीडियो और फोटो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर कई बार हमें हंसी आती है वहीं कई बार हम सोचने पर मजबूर हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर आज कल कुछ पहेलियां भी सामने आ रही है जिन्हें सॉल्व करने में लोगों को अपना पूरा दिमाग लगाता पड़ता है और कई बार इनका जवाब ढूंढने में हमारा दिमाग भी चकरा जाता है।
इन फोटोज़ में ऑप्टिकल इल्यूजन मौजूद होता है जो हमारी आंखों को धोखा दे देता है। सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही पहेली वायरल हो रही है जिसका जवाब ढूंढनें में अच्छे IQ वालों के भी पसीने छूट रहे हैं।
दरअसल इस फोटो में चार गिलास मौजूद है। तस्वीर में दिख रहे चारों ग्लास पानी से भरे हुए हैं, जो बराबर पानी से भरे दिख रहे हैं। इनमें से एक ग्लास के अंदर कैंची, दूसरे के अंदर पिन, तीसरे के अंदर शार्पनर और चौथे ग्लास के अंदर घड़ी है। आपको बस इनमें से उस ग्लास को पहचानना है, जिसमें सबसे ज्यादा पानी भरा हुआ है।
यहां जानें किस ग्लास में है ज्यादा पानी और क्यों?
दरअसल सामने से देखने पर लगता है कि चारों ही ग्लास में एक जैसा पानी ही मौजूद है लेकिन अगर इसे ध्यान से देखा जाएं और थोड़ा दिमाग लगाया जाएं तो आपकों पता चलेगा की चारों गिलास में पानी का लेवल अलग अलग है। जिस ग्लास में सबसे कम पानी है वो दूसरे नंबर का है जिसमें पिन मौजूद है क्योंकि जो चीज भारी होती है वो ज्यादा जगह लेगी और हल्की चीज कम जगह लेगी, जिससे साफ है कि गिलास नंबर 2 में पानी का लेवल सबसे ज्यादा है।