Optical illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद आप कन्फ्यूज हो जाएंगे। ऑप्टिकल इल्यूजन फोटोज का मतलब होता है आखों को धोखा देने वाली तस्वीरें। ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरों को देखने के बाद अधिकतर लोग धोखा खा जाते हैं। इन वायरल तस्वीरों में कई चीजें होती हैं, लेकिन इनको आसानी नहीं देखा जा सकता है। इसको लेकर मिले टॉस्क को भी कम लोग ही पूरा कर पाते हैं।
अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है। करीब दर्जनभर उल्लुओं को एक रैक में रखा गया है और इन्हीं उल्लुओं में एक असली उल्लू भी बैठा है। आपको पांच सेकंड के भीतर उसी असली वाले उल्लू को खोज निकालना है। अगर पांच सेकंड में असली उल्लू को खोज लिया है तो आपका दिमाग किसी जीनियस से कम नहीं है। हालांकि अगर दिए गए समय में उल्लू को नहीं खोज पाए हैं तो परेशान ना हों, यहां आपको हल भी पता चलेगा। दरअसल असली उल्लू रैक में ऊपर के खाने में दाईं तरफ से पांचवां है।
देख लिया ना असली उल्लू भी इस तरह बैठा है जैसे कोई खिलौना हो। चलिए अगली बार फिर हाजिर होंगे ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी ऐसी ही किसी दिलचस्प तस्वीर के साथ।