---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

स्टेशन की सीढ़ियों से गिरती लड़की को बचाते बुजुर्ग का वीडियो वायरल, क्यों भड़क उठे लोग?

Viral Video : रेलवे स्टेशन की सीढ़ियों से एक लड़की नीचे गिरने लगी, इस दौरान उसे बचाने के लिए लोग दौड़ पड़े। एक बुजुर्ग ने कोशिश की लेकिन लोग क्यों भड़के हुए हैं, पढ़ें पूरी खबर।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Nov 21, 2024 13:07

Viral Video : रील बनाने को लेकर कई लोगों में पागलपन देखने को मिलता है। कुछ लोग प्रतिबंधित जगहों पर जाकर रील बनाते हैं तो कुछ नियम कानून तोड़ते हैं। ऐसे भी लोग हैं जो दूसरों को परेशान करते हुए रील बनाते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की रेलवे स्टेशन की सीढ़ियों पर ड्रामा करती दिखाई दे रही है।

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक लड़की रेलवे स्टेशन की सीढ़ियों से गिरने की नौटंकी कर रही है। वह एक बुजुर्ग के बगल में गिरने का नाटक करती है और सीढ़ियों से लुढ़कते हुए नीचे की तरफ आने लगती है, जब लड़की बुजुर्ग के पास पहुंची तो लोग वह मदद के लिए हाथ बढ़ाया।

---विज्ञापन---

रील बनाते वक्त गिरी लड़की!

बुजुर्ग लगभग डर गया था और लड़की को पकड़ने की पूरी कोशिश की लेकिन पकड़ नहीं पाया। कई अन्य लोगों ने लड़की को पकड़ने की कोशिश की। लड़की उठी और जोर से हंसते हुए वहां से चली गई। इसे एक लड़का कैमरे में रिकॉर्ड कर रहा था। दरअसल ये एक रील बन रही थी।

---विज्ञापन---


लड़की की इस हरकत को देखकर सोशल मीडिया पर तमाम लोग भड़क गए और लड़की को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। एक ने लिखा कि इन लोगों ने ऐसी हालत बना दी है कि अब अगर कोई सच में गिरने लगेगा तो लोग बचाने से परहेज करेंगे। एक अन्य ने लिखा कि इस लड़की को पटरी पर जाकर गुलाटी मारनी चाहिए, फिर देखते हैं कि कौन बचाने आता है।

यह भी पढ़ें : Video: ऊपर से गिरा बंदर सीधा कार के अंदर, आगे जो हुआ वो चमत्कार से कम नहीं

एक ने लिखा कि इन्हीं लोगों की हरकतों के कारण अब लोग किसी की मदद नहीं करते हैं। एक अन्य ने लिखा कि इस लड़की की पहचान कर इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि यह बहुत खराब वीडियो है आपको उस अंकल का सम्मान करना चाहिए जो आपको बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

First published on: Nov 21, 2024 01:07 PM

संबंधित खबरें