Nupur Sharma Will Return To BJP: सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा ट्रेंड कर रही हैं। यूजर्स का कहना है कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने टी राजा सिंह का निलंबन रद्द करते हुए, उन्हें अपना उम्मीदवार बना दिया। अब सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अगला नंबर नूपुर शर्मा का है। बता दें कि भाजपा की पूर्व नेता नूपुर शर्मा ने एक टीवी चैनल डिबेट में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद देशभर में उनके बयान पर बवाल हुआ था। बवाल के बाद भाजपा ने जून 2022 में नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था। फिलहाल, पार्टी की ओर से उनके निलंबन को रद्द किए जाने को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
सोशल मीडिया यूजर कश्मीर हिंदू ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- बीजेपी ने टाइगर राजा का निलंबन रद्द किया। नूपुर शर्मा नेक्स्ट।
Tiger Raja suspension revoked by BJP.
Nupur Sharma Next.
---विज्ञापन---Jai Shri Ram 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/ZHmBgzIGE2
— Kashmiri Hindu (@BattaKashmiri) October 21, 2023
विकास नाम के यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में भारी संख्या में लोग भगवा ध्वज के साथ दिख रहे हैं। यूजर ने लिखा- ये वीडियो पिछले साल दुर्गा मां विसर्जन के दौरान तेलंगाना के भैंसा टाउन का है। वीडियो में विसर्जन में शामिल लोग टी राजा सिंह और नुपुर शर्मा के समर्थन वाले पोस्टर के साथ दिखे। यूजर ने लिखा- टी राजा सिंह, नूपुर शर्मा के लिए समर्थन और प्यार बेजोड़ है।
This was last year during Durga Maa Visarjan Posters supporting Raja Singh and Nupur Sharma were seen in Bhainsa Town in Telangana .. support and love for them is unmatched🔥 pic.twitter.com/SQ9N8jTlkz
— Viक़as (@VlKAS_PR0NAM0) October 22, 2023
टी राजा को टिकट के बाद ओवैसी बोले- नूपुर को भी पीएम का आशीर्वाद मिलेगा
उधर, टी राजा सिंह के निलंबन को रद्द किए जाने और उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट दिए जाने के बाद असदुद्दीन ओवैसी का भी एक एक्स पोस्ट सामने आया। ओवैसी ने लिखा- नरेंद्र मोदी ने अपने प्रिय ‘फ्रिंज एलिमेंट’ को पुरस्कृत किया है। पूरा यकीन है कि नूपुर शर्मा को भी पीएम का आशीर्वाद मिलेगा। मोदी की भाजपा में नफरत फैलाने वाला भाषण प्रचार का सबसे तेज़ तरीका है।
.@narendramodi has rewarded his dear “fringe element.” Quite sure that Nupur Sharma will also get her blessings from the PM. Hate speech is the fastest way to a promotion in Modi’s BJP https://t.co/Qky6RlObH8
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) October 22, 2023
नूपुर शर्मा के बयान का कुछ इस्लामिक देशों ने कड़ा विरोध किया था और उनके बयान पर मोदी सरकार को भी घेरने की कोशिश की थी। बता दें कि नूपुर शर्मा के बयान को लेकर देश के कई राज्यों में उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी। हाल ही में नूपुर शर्मा को हथियार का लाइसेंस भी मिला है। नूपुर शर्मा के बयान के बाद लगातार उन्हें धमकियां भी मिल रही थी, जिसके बाद उन्होंने लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था। बता दें कि नूपुर शर्मा ने अपने बयान को लेकर माफी भी मांगी थी।
टी राजा सिंह को पार्टी से क्यों किया गया था निलंबित?
2009 में ग्रेटर हैदराबाद से पार्षद के रूप में राजनीतिक करियर शुरू करने वाले टी राजा सिंह पहले तेलगू देशम पार्टी में हुआ करते थे। उनके बयान और हिंदुत्व को लेकर उनके विचारों ने उन्हें फायरब्रांड नेता बना दिया। जून 2014 में जब आंध्र प्रदेश से अलग तेलंगाना राज्य बना तो वे भाजपा में शामिल हो गए। इसके बाद राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें गोशामहल सीट से अपना उम्मीदवार बनाया। टी राजा सिंह को विधानसभा चुनाव में जीत भी मिली। फिलहाल, तेलंगाना में वे भाजपा के एकमात्र विधायक हैं।
टी राजा सिंह ने पिछले साल पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। उनके बयान पर काफी बवाल हुआ था। तेलंगाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था। हालांकि कुछ घंटों बाद ही टी राजा सिंह को कोर्ट से जमानत मिल गई थी। उनके निलंबन से पहले भाजपा ने उनसे पूछा था कि आखिर उन्हें पार्टी से क्यों न निकाल दिया जाए?