---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Noida Viral Video: श्रीकांत के बाद ‘गालीबाज’ महिला का वीडियो वायरल, पुलिस ने हिरासत में लिया

नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा में गालीबाज श्रीकांत त्यागी के बाद अब एक महिला का गार्ड को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। महिला एक गार्ड को गालियां दे रही है और उसे पीट भी रही है। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Aug 21, 2022 15:11

नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा में गालीबाज श्रीकांत त्यागी के बाद अब एक महिला का गार्ड को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। महिला एक गार्ड को गालियां दे रही है और उसे पीट भी रही है। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया है। महिला को कथित तौर पर नशे में बताया जा रहा है। पुलिस महिला का मेडिकल करा रही है।

जेपी सोसायटी का बताया जा रहा है वीडियो

वायरल वीडियो नोएडा के सेक्टर-126 स्थित जेपी सोसायटी का बताया जा रहा है। आरोप है कि सोसायटी का गेट खोलने में देरी होने पर एक महिला सोसायटी के गार्ड पर भड़क गई। गार्ड को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगी। तभी मौके पर अन्य गार्ड भी इकट्ठा हो गए। देखते ही देखते महिला का गुस्सा बढ़ता गया। अन्य गार्डों ने उसे रोकने की भी कोशिश की, लेकिन महिला शांत नहीं हुई। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने फोन से महिला द्वारा की जा रही अभद्रता का वीडियो बना लिया।

---विज्ञापन---

गार्ड की कॉलर पकड़ कर खींचा

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने दो बार गार्ड की कॉलर पकड़ कर उसे खींचा। वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया है। वीडियो में गार्ड द्वारा महिला को नशे में होने की बात कही जा रही है। वहीं पुलिस ने भी महिला का मेडिकल कराया है। महिला गार्ड को कह रही है कि ‘महिलाओं का सम्मान करना सीखो’।

श्रीकांत त्यागी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ

आपको बता दें कि यह घटना कोई नई नहीं है। नोएडा के सेक्टर-93 की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी ने एक महिला के साथ गाली-गलौज और मारपीट की थी। पुलिस ने आरोपी श्रीकांत त्यागी को मेरठ से कई दिनों बाद गिरफ्तार किया था। नोएडा पुलिस ने उसके खिलाफ इनाम भी घोषित किया था।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Aug 21, 2022 03:11 PM
संबंधित खबरें