Popcorn Bill: कोविड-19 महामारी के दौरान सिनेमा हॉल सबसे बुरी तरह प्रभावित हुए थे और लॉकडाउन के साथ, अधिकांश लोग OTT प्लेटफार्मों पर भी जाने लगे और आज भी बड़ी संख्या में लोग घर पर ही फिल्म देख लेते हैं।परिणामस्वरूप, सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या में भारी कमी आई है, क्योंकि लोग अब अपने मनोरंजन के लिए ओटीटी प्लेटफार्मों को पसंद करते हैं। इस बदलाव का एक मुख्य कारण सिनेमाघरों में उपलब्ध स्नैक्स की अत्यधिक कीमतें हैं और एक हालिया वायरल पोस्ट इस तथ्य का प्रमाण है।
त्रिदीप के मंडल नाम के एक व्यक्ति ने अपने ट्विटर हैंडल पर कीमत से ज्यादा पॉपकॉर्न का बिल अदा करने का अनुभव साझा किया। मामला नोएडा के मॉल ऑफ इंडिया के PVR का है। वे अपने परिवार के साथ फिल्म देखने के लिए नोएडा के मॉल ऑफ इंडिया के PVR में गए थे। वहीं, उनके साथ ऐसा कुछ हुआ। उन्होंने वहां रेगुलर पनीर पॉपकॉर्न और एक रेगुलर साइज पेप्सी खरीदी, लेकिन जो कीमत उन्हें चुकानी पड़ी उससे वह हैरान रह गए। पेशे से पत्रकार मंडल ने स्नैक्स की कीमत की तुलना अमेजन प्राइम वीडियो के सालभर के सब्सक्रिप्शन से कर दी।
त्रिदीप ने बिल की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ’55 ग्राम पनीर पॉपकॉर्न के लिए 460 रुपये, 600 मिलीलीटर पेप्सी के लिए 360 रुपये। @_PVRCinemas नोएडा का बिल कुल 820 रुपये। यह @PrimeVideoIN का सालभर के सब्सक्रिप्शन के लगभग बराबर है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि लोग अब सिनेमाघरों में क्यों नहीं जाते। परिवार के साथ फिल्म देखना अब पहुंच से बाहर हो गया है।’
Rs 460 for 55gm of cheese popcorn, Rs 360 for 600ml of Pepsi. Total Rs 820 at @_PVRCinemas Noida.
---विज्ञापन---That’s almost equal to annual subscription of @PrimeVideoIN.
No wonder people don’t go to cinemas anymore. Movie watching with family has just become unaffordable. pic.twitter.com/vSwyYlKEsK
— Tridip K Mandal (@tridipkmandal) July 1, 2023
अब पोस्ट तेज़ी से वायरल हो गया है। बहुत से लोग सिनेमा हॉल में स्नैक्स की ऊंची कीमतों पर कमेंट कर रहे हैं और सामान में जरूरत से ज्यादा महंगा बता रहे हैं। एक यूजर ने व्यंग्यात्मक ढंग से लिखा, ‘पूंजीवाद अपने चरम पर है।’ दूसरे उपयोगकर्ता ने टिप्पणी की, ‘और फिर वे लिखते हैं ‘शो का आनंद लें।’