बिहार में राजनीतिक उठापठक के बीच एक बार फिर सीएम बनने के लिए नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। अब वह NDA में शामिल होने जा रहे हैं। नीतीश कुमार ने राजद के साथ गठबंधन तोड़ दिया तो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने X पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। इतना ही नहीं, तेज प्रताप यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने भी एक पोस्ट किया है।
नीतीश कुमार के इस्तीफा देने और NDA में शामिल होने के बाद तेज प्रताप यादव ने एक कविता शेयर की है। जिसे आप उनके नीचे दिए गए X पोस्ट में देख सकते हैं। वहीं रोहिणी आचार्य ने एक कूड़ा गाड़ी का फोटो शेयर कर लिखा है कि कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में, कूड़ा – मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक
तेज प्रताप यादव का पोस्ट
जब भाव न जागा भावों में,
उस भावों का कोई भाव नहीं,
ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं,
जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में,
कहाँ रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में,
बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में,
अपनों के भावों का क्या हुआ।---विज्ञापन---तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई…
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 28, 2024
रोहिणी आचार्य का पोस्ट
कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में
कूड़ा – मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक pic.twitter.com/gQvablD7fC— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 28, 2024
हालांकि तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक भी पोस्ट नहीं किया है और नीतीश कुमार के इस्तीफे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि देश में ‘आया राम-गया राम’ जैसे कई लोग हैं। पहले वो और हम मिलकर लड़ रहे थे। जब मैंने लालू जी और तेजस्वी जी से बात की तो उन्होंने भी कहा कि नीतीश जा रहे हैं। अगर वह रुकना चाहता तो रुक जाता लेकिन वह जाना चाहता है। इसलिए ये बात हमें पहले से ही पता थी, लेकिन इंडिया गठबंधन को बरकरार रखने के लिए हमने कुछ नहीं कहा
सोशल मीडिया पर अन्य लोगों की प्रतिक्रियाएं
यह भी पढ़ें : ‘शेर अकेला ही आता है’- बिहार में बवाल के बीच तेजस्वी यादव की बहन ने शेयर किया वीडियो
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि तेज प्रताप यादव को जिस तरह पार्टी में साइडलाइन किया गया था, उस हिसाब तो उनके समर्थकों को जश्न मनाना चाहिए। एक ने लिखा कि नीतीश कुमार हमेशा अपनी सहूलियत और स्वार्थ के लिए राजनीति करते रहे हैं और वे कभी जननेता नहीं बन पाए। एक ने लिखा कि लालू यादव का पूरा परिवार जानता है नीतीश कुमार को, लेकिन हर बार साथ मिलते ही सरकार बना लेते हैं।