NDA Parliamentary Meeting Viral Video : NDA को बहुमत मिलने के बाद पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस) की बैठक हुई। इस बैठक में NDA के सभी घटक दल शामिल हुए और प्रधानमंत्री को नेता चुना गया। इसके बैठक में शामिल हुए नेताओं ने पीएम मोदी को बधाई दी। इसी दौरान गजब का नजारा देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री गुलदस्ते की खींचातानी करते दिखाई दिए।
गुलदस्ते की लड़ाई का वीडियो वायरल!
नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद वहां मौजूद सभी नेता उनके पास जाकर बधाई दे रहे थे। कुछ लोग गुलदस्ता लेकर पहुंचे थे तो कुछ खाली हाथ ही मीटिंग में शामिल हुए थे। हालांकि जब पीएम मोदी को बधाई देने की बारी आई तो सभी गुलदस्ता खोजने लगे।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कई नेताओं ने एक ही गुलदस्ते को कई बार प्रधानमंत्री को दिए। एक वीडियो में उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्रियो में गुलदस्ते को लेकर मजेदार संघर्ष होता दिखाई दिया। पीएम मोदी को मिले गुलदस्ते को उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी ने पीछे रखने की कोशिश की तो यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य उसे खींचने लगे।
देखिए वायरल हो रहे वीडियो
गुलदस्ता किसका था? कौन से रंग के फूल लगे थे? किसने दिया? किसको पता? 😁😄 pic.twitter.com/UfoL1EhrZs
---विज्ञापन---— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) June 7, 2024
नेता जी सिक्योरिटी से लेकर वोही गुलदस्ता दे रहे हैं जो दूसरे नेता ने दिया था 😭🤣 pic.twitter.com/gDLiBRsF7I
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) June 7, 2024
यह क्या भाई , क्या सरकार ने गुलदस्ता खरीदने का पैसा नहीं दिया, जो प्रदेश को आज ऐसे बेइज़्ज़त किया जा रहा हैं… pic.twitter.com/9pewtk1Hfi
— Om Prakash (@opsinghofficial) June 7, 2024
दरअसल दोनों नेता बिना ही गुलदस्ते के पीएम को बधाई देने पहुंचे थे लेकिन जब किसी दिया हुआ गुलदस्ता उनके सामने आया तो दोनों उसे पकड़ने के लिए लपक पड़े। हालांकि केशव प्रसद मौर्य को इसमें कामयाबी मिली और ब्रजेश पाठक ने दूसरे गुलदस्ते का इंतजार किया।
यह भी पढ़ें : भाजपा की जीत के लिए देवी मां को काटकर चढ़ा दी उंगली, बोला- और खुशी होती अगर…
गुलदस्ते को लेकर हुआ ये मजेदार संघर्ष कैमरे में रिकॉर्ड हुआ और छोटा सा हिस्सा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यूपी के उपमुख्यमंत्रियों के अलावा भी कई अन्य नेताओं के भी वीडियो वायरल हुए, जो एक ही गुलदस्ते को बार बार प्रधानमंत्री को भेंट करते दिखाई दिए।