अजीत पवार की पार्टी एनसीपी का चुनाव चिन्ह घड़ी है. इस चुनाव चिन्ह में घड़ी का समय 10 बजकर 10 मिनट दिखाया गया है. लेकिन अब इस वीडियो को गौर से देखिए पार्टी की महिला कार्यकर्ता नागपुर के एनसीपी दफ़्तर में महाराष्ट्र की मशहूर लावणी पर थिरकते हुए कह रही हैं, मुझे जाने दीजिए ना घर बज चुके हैं 12. वाकई, अजीत पवार का समय ऐसे कार्यकर्ताओं के कारण खराब ही चल रहा है.
अजीत पवार की राष्ट्रवादी पार्टी के नागपुर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दिवाली स्नेहमिलन कार्यक्रम का आयोजन किया था. यह कार्यक्रम रविवार को गणेशपेठ स्थित राष्ट्रवादी पार्टी के कार्यालय में आयोजित किया गया. इस दिवाली स्नेहमिलन कार्यक्रम में शिल्पा शाहीर ने नृत्य प्रस्तुत किया. शिल्पा शाहीर एक प्रसिद्ध नृत्यांगना होने के साथ-साथ पार्टी की पदाधिकारी भी हैं.
अजीत पवार ने महाराष्ट्र में महायुति सरकार में दूसरी बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ 5 दिसंबर 2024 को ली थी. अभी सरकार को एक साल भी नहीं हुआ है, लेकिन आए दिन अजीत पवार खुद या फिर उनके पार्टी के कार्यकर्ता व विधायक ऐसी गलतियां कर देते हैं जो सुर्खियां बन जाती हैं. मगर इससे न तो खुद अजीत पवार और न ही उनके लोग कोई सीख लेते नजर आ रहे हैं.
राष्ट्रवादी पार्टी में विवादों का सिलसिला
- बीड के बीजेपी कार्यकर्ता संतोष देशमुख की हत्या में शामिल आरोपियों से नजदीकी के कारण मंत्री धनंजय मुंडे को अपने मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा.
- महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान एनसीपी कोटे से कृषि मंत्री बने माणिकराव कोकाटे विधान भवन के अंदर फोन पर ऑनलाइन रमी खेलते हुए पकड़े गए, जिसके बाद उन्हें दूसरे मंत्रालय में भेजना पड़ा.
- दो मंत्रियों के बाद खुद अजीत पवार का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे महिला आईपीएस को फोन पर धमकाते हुए नजर आए. अजीत पवार के कार्यकर्ता सोलापुर के माढ़ा में अवैध गिट्टी ले जा रहे थे, तभी महिला आईपीएस ने उन्हें रोका था.
फिलहाल इस मुद्दे पर विपक्ष की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. अजीत पवार की एनसीपी के किसी भी नेता या मंत्री ने इस पर अपना पक्ष नहीं रखा है, लेकिन पार्टी दफ़्तर में दिवाली स्नेहमिलन कार्यक्रम में हुए लावणी डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ है.
यह भी पढ़ें- हथेली पर लिखा सुसाइड नोट, लेडी डॉक्टर ने MP पर लगाए हैरेसमेंट के आरोप; पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई










