Man Runs Naked In Flight : फ्लाइट में अक्सर कई ऐसी घटनाएं होती हैं, जिन्हें जानने के बाद लोगों को हैरानी होती है। कभी मारपीट होती है तो कभी यात्री शराब के नशे में हंगामा करते हैं। इस वक्त आस्ट्रेलिया के एक घरेलू उड़ान में एक शख्स के कपड़े उतारकर दौड़ने का मामला सामने आया है। आरोपी ने ना सिर्फ फ्लाइट में हंगामा किया बल्कि स्टाफ के साथ बदतमीजी की और विमान को वापस लैंड कराने की जिद करने लगा।
फ्लाइट में यात्री ने किया हंगामा
घटना 27 मई को ऑस्ट्रेलिया की पश्चिमी तट के शहर पर्थ से पूर्वी तट पर स्थित मेलबर्न जाने वाली उड़ान संख्या VA696 में घटित हुई। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक यात्री फ्लाइट के गलियारे में हंगामा करने लगा। वह अपने कपड़े निकालकर दौड़ने लगा और फ्लाइट अटेंडेंट के साथ भी धक्कामुक्की करने लगा। इस शख्स के हंगामे के बाद फ्लाइट को पर्थ हवाई अड्डे पर वापस लौटना पड़ा।
फ्लाइट में शख्स द्वारा किए गए हंगामे की जानकारी पहले से ही पुलिस को दे गई थी। जानकारी मिलते ही ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस अधिकारी एयरपोर्ट पहुंच गए और विमान का इंतजार कर रहे थे। विमान के पहुंचते ही पुलिस के अधिकारियों ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो कथित तौर पर विमान में बिना कपड़ों के दौड़ रहा था और धक्कामुक्की कर एक स्टाफ को नीचे गिरा दिया था।
यह भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन पर ऐसे रील बनाने की कोशिश मत करना, नतीजा नुकसानदायक होगा!
गिरफ्तार करने के बाद पुलिस आरोपी शख्स को अस्पताल ले गई गई, जहां उसकी कुछ जांच की गई और भर्ती करवा दिया गया । यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिरकार इस शख्स ने अपने कपड़े कहां और क्यों निकाले थे। पुलिस अब इस शख्स को अदालत में पेश करेगी लेकिन यह साफ नहीं है कि आरोपी पर किस तरह के इल्जाम लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : ड्राइवर के बिना ही दौड़ने लगी दरोगा की गाड़ी, एक को रौंदा; ‘ड्राइवरलेस’ कार का वीडियो वायरल
एक बयान के अनुसार, विमान ने स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 7:20 बजे पर्थ हवाई अड्डे से उड़ान भरी लेकिन एक घंटे से भी कम समय में इस विमान को वापस लौटना पड़ा क्योंकि यात्री ने बवाल मचा दिया था। हालांकि शख्स को गिरफ्तार किया गया और अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अगले महीने उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।