क्या है वनतारा?
अनंत अंबानी द्वारा संचालित किए जा रहे इस रेस्क्यू सेंटर का नाम वनतारा है। देश या विदेश में घायल या सताए गए जानवरों को रेक्स्यू कर यहां लाया जाएगा, उनका उपचार होगा और उन्हें फिर से उनकी असली जिंदगी दी जाने की कोशिश की जाएगी।
एक इंटरव्यू के दौरान अनंत अंबानी ने कहा कि जानवरों को क्या खिलाना है, इसके लिए एक न्यूट्रीशियन है, जिनका नाम पेट्रा है। अनंत ने बताया कि हाथियों को खिलाने के लिए तरह तरह के लड्डू बनाये जाते हैं, जो हाथी बुजुर्ग हो गए हैं उनके लिए जूस की व्यवस्था है।
Reliance Industries and Reliance Foundation’s newly launched Vantara programme focuses on the rescue, treatment, care and rehabilitation of injured, abused and threatened animals, both in India and abroad. 🐘✨
This is the story of a young elephant Tarzan, who underwent a very… pic.twitter.com/XbMAqL7D02
— Reliance Foundation (@ril_foundation) February 26, 2024
Heartiest congratulations to Anant Ambani on the launch of Vantara! This initiative reflects Reliance’s steadfast commitment to animal care, aimed at rescuing, treating, and rehabilitating injured, vulnerable, and threatened animals. It is an inspiring step towards setting a… pic.twitter.com/q8Km6Tv5LA
— Dhanraj Nathwani (@DhanrajNathwani) February 28, 2024
हाथियों के लिए लड्डू और जूस इतनी सफाई से बनाया जाता है कि इंसान भी इसे खा और पी सकते हैं। इंटरव्यू के दौरान, अनंत अंबानी ने एक निजी चैनल के पत्रकार को ना सिर्फ हाथियों के लिए बना लड्डू, खिचड़ी खिलाई बल्कि जूस भी पीने के लिए दिया। हालांकि खुद अनंत अंबानी ने इसे नहीं खाया, उन्होंने बताया कि वह इस वक्त डाइट पर हैं।
इस रेस्क्यू सेंटर में हाथियों के लिए तरह तरह के लड्डू, पॉपकॉर्न, रोटी, सेब तक की व्यवस्था की गई है। अनंत अंबानी ने कहा कि वह धर्म में बहुत विश्वास रखते हैं। जब भी वह मुसीबत में फंसते हैं, भगवान उन्हें निकाल देते हैं। अनंत अंबानी ने बताया कि पिता ने सिर्फ एक सलाह दी कि अगर सेवा के मकसद से आप कुछ कर रहे हो तो उसे बिजनेस से मत जोड़ना।