MP News: ईडी ED का एक्शन अब मध्य प्रदेश में देखने को मिल सकता है, क्योंकि ED ने मध्य प्रदेश के कुछ अधिकारियों की संपत्ति का ब्यौरा मांगा है, जिसका एक्शन जल्द ही देखने को मिल सकता है, बताया जा रहा है कि ED की नजर लंबे समय से इन अधिकारियों पर है, अगर जांच में कुछ गड़बड़ी सामने आती है तो फिर इन पर कार्रवाई हो सकती है, वहीं इस एक्शन से सब सकते में भी नजर आ रहे हैं।
इन अधिकारियों की संपत्ति का ब्यौरा मांगा
दरअसल, ED ने जल संसाधन विभाग के पांच इंजीनियरों की संपत्ति का ब्यौरा मांगा है, इन अधिकारियों की संपत्ति की ईडी जांच करेगी, जिसमें अगर कुछ गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर एक्शन हो सकता है। जिन इंजीनियरों की संपत्ति का ब्यौरा मांगा गया है उनमें राजीव सकुलीकर, शरद श्रीवास्तव , शिरीष मिश्रा , अरविंद उपमन्यु और प्रमोद कुमार मिश्रा का नाम शामिल है। ईडी इन सभी की संपत्ति की जांच करेगी।
संदिग्ध हैं सभी इंजीनियर
बता दें कि यह सभी सभी इंजीनियर 3,333 करोड़ के निर्माण कार्यों में गड़बड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संदिग्ध हैं, ऐसे में ईडी ने चल और अचल संपत्ति और नौकरी में आने तक के वेतन का भी हिसाब मांगा गया है। बताया जा रहा है कि ईडी 2018-19 के बीच सिंचाई परियोजना के दस्तावेजों को लंबे समय से खंगाल रही थी। जिसके बाद ही इनकी इंजीनियरों की संपत्ति का ब्यौरा मांगा गया है।
बताया जा रहा है कि सिंचाई परियोजना के निर्माण में ठेकेदार को एडवांस 800 करोड़ का भुगतान करने के मामले में इंजीनियर राजीव कुमार संदिग्ध हैं, बता दें कि इससे पहले ईडी छत्तीसगढ़ में भी खनन अवैध वसूली या जमीन से जुड़े मामले में कार्रवाई कर चुकी है, ऐसे में अब एमपी में भी एक्शन हो सकता है। यही वजह है कि भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ ED की सर्वे की कार्रवाई शुरू हो चुकी है, अगर कुछ गड़बड़ी मिलती है तो फिर कार्रवाई हो सकती है।